IBPS PO Prelims Result 2025: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट कब होगा जारी? ऐसे कर सकेंगे चेक

IBPS PO Prelims Result 2025 जल्द घोषित हो सकता है। उम्मीदवार ibps.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से रिजल्ट चेक कर पाएंगे। जानें कब और कहां होगा जारी।

Updated On 2025-09-25 22:13:00 IST

IBPS PO Prelims Result 2025

IBPS PO Prelims Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स एग्जाम 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है। यह परीक्षा 23 और 24 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ/पासवर्ड दर्ज करना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद 'CRP PO/MT' सेक्शन में शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट पीडीएफ के रूप में उपलब्ध होगी।

यह प्रीलिम्स एग्जाम IBPS PO भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण है। उम्मीदवारों को सेक्शनल और ओवरऑल कट-ऑफ दोनों क्लियर करने होंगे, तभी वे मेन्स परीक्षा के लिए योग्य होंगे। चयनित उम्मीदवारों को ईमेल या एसएमएस के जरिए आगे की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।

पिछले साल (2024) IBPS PO प्रीलिम्स एग्जाम 20 अक्टूबर को समाप्त हुआ था और रिजल्ट 21 नवंबर को घोषित किया गया था। इस पैटर्न को देखते हुए उम्मीद है कि 2025 का रिजल्ट भी आने वाले दिनों में घोषित कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News