IBPS Clerk Recruitment 2025: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानिए योग्यता, सैलरी और परीक्षा डिटेल्स

IBPS Clerk Recruitment 2025 : अब उम्मीदवार 28 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि पहले अंतिम तारीख 21 अगस्त थी।

Updated On 2025-08-22 13:00:00 IST

IBPS PO Prelims Result 2025

IBPS Clerk Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 28 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि पहले अंतिम तारीख 21 अगस्त थी। यह भर्ती अभियान देशभर के सरकारी बैंकों में 10,277 क्लर्क पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन और शुल्क जमा करके इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

आईबीपीएस क्लर्क की परीक्षा डेट्स

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): अक्टूबर 2025
  2. मुख्य परीक्षा (Mains): नवंबर 2025

जो उम्मीदवार प्रीलिम्स पास करेंगे, उन्हें मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना जरूरी है। और कंप्यूटर नॉलेज आवश्यक है। इसके साथ ही सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या स्कूल/कॉलेज में IT विषय पढ़ा हो।

आयु सीमा

उम्मीदवार 20 से 28 वर्ष (जन्म 02.08.1997 से पहले और 01.08.2005 के बाद का नहीं होना चाहिए) आरक्षित वर्ग को आयु में छूट रहेगी।

सैलरी और सुविधाएं

क्लर्क पद पर बेसिक सैलरी ₹24,050 से शुरू होकर ₹64,480 तक जा सकती है। इसके अलावा भत्ते और अन्य लाभ भी मिलते हैं, जिससे सरकारी बैंक की नौकरी बेहद आकर्षक हो जाती है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  1. ऑनलाइन प्रीलिम्स + मेन्स परीक्षा
  2. प्रीलिम्स परीक्षा – 100 प्रश्न, समय 60 मिनट
  3. इंग्लिश लैंग्वेज: 30 प्रश्न (30 अंक)
  4. न्यूमेरिकल एबिलिटी: 35 प्रश्न (35 अंक)
  5. रीजनिंग एबिलिटी: 35 प्रश्न (35 अंक)
  6. नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

फाइनल मेरिट केवल मुख्य परीक्षा के अंकों पर आधारित होगी।

Tags:    

Similar News