IAF Agniveervayu 02/2026 Bharti: आवेदन की आखिरी तारीख आज, agnipathvayu.cdac.in पर जल्द करें Apply
IAF Agniveervayu 02/2026 भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, 4 अगस्त है। इच्छुक उम्मीदवार agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयन परीक्षा 25 सितंबर से शुरू होगी।
IAF Agniveervayu 02/2026 भर्ती का आज अंतिम मौका
IAF Agniveervayu 02/2026 Bharti: भारतीय वायु सेना (IAF) में अग्निवीरवायु 02/2026 बैच के लिए आवेदन करने के लिए आज यानी सोमवार, 4 अगस्त आखिरी तारीख है। जो भी योग्य उम्मीदवार वायु सेना में सेवा का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह अंतिम मौका है। इच्छुक उम्मीदवार agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IAF अग्निवीरवायु चयन परीक्षा 25 सितंबर 2025 से शुरू होगी। यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी और इसमें केवल इंग्लिश पेपर को छोड़कर प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।
आयु सीमा और परीक्षा पैटर्न
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जुलाई 2, 2005 से जनवरी 2, 2009 के बीच जन्मे उम्मीदवार (दोनों तिथियां शामिल) आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने के बाद, नामांकन की तिथि पर उम्मीदवार की अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
विज्ञान विषयों के लिए परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी जिसमें भौतिकी, गणित और इंग्लिश (CBSE 10+2 सिलेबस के अनुसार) शामिल होंगे। जबकि, अन्य विषयों के लिए परीक्षा की अवधि 45 मिनट होगी जिसमें इंग्लिश और रीज़निंग एवं सामान्य जागरूकता (RAGA) शामिल होंगे।
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए और आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट करें।