GAIL Special Jobs: गेल में निकली आरक्षित वर्गों के लिए विशेष भर्ती, ऐसे करें आवेदन

गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वर्ष 2025 के लिए स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव की अधिसूचना जारी की है, जिसमें SC, ST, OBC-NCL और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल 29 बैकलॉग पदों पर भर्ती की जाएगी।

Updated On 2025-11-26 12:09:00 IST

गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वर्ष 2025 के लिए स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव की अधिसूचना जारी की है, जिसमें SC, ST, OBC-NCL और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल 29 बैकलॉग पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 24 नवंबर से 23 दिसंबर 2025 तक GAIL की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती दो अलग-अलग अभियानों के तहत निकाली गई है। सभी पद E-1, E-2 और E-5 ग्रेड में रखे गए हैं और विभागों के अनुसार योग्यता में अंतर है।

कौन कर सकता है आवेदन?

गेल ने प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव निर्धारित किया है। मुख्य पद इस प्रकार हैं:

1. मुख्य प्रबंधक (विधि)

स्नातक + एलएलबी अनिवार्य

न्यूनतम 12 वर्ष का अनुभव

2. वरिष्ठ अधिकारी (BIS)

BE/B.Tech (CS/IT) में 60% अंक

या

B.Com में 55% + MCA में 60% अंक

न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव

3. वरिष्ठ अभियंता (मैकेनिकल)

BE/B.Tech (Mechanical) में 60% अंक

न्यूनतम 1 वर्ष अनुभव

4. अधिकारी (राजभाषा)

हिंदी में स्नातकोत्तर

कम से कम 2 वर्ष का अनुभव

आवेदन शुल्क

OBC (NCL): ₹200 + बैंक शुल्क

SC / ST / PwBD: शुल्क में पूरी छूट

यह शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकेगा।

ऐसे करें GAIL Special Recruitment 2025 के लिए आवेदन

आवेदन प्रक्रिया सरल है। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले GAIL Career वेबसाइट पर जाएं
  • अपना पंजीकरण (Registration) पूरा करें
  • ईमेल पर प्राप्त यूज़र ID/पासवर्ड से लॉगिन करें
  • संबंधित विज्ञापन संख्या और पद चुनें
  • व्यक्तिगत जानकारी, योग्यता और अनुभव भरें
  • यदि लागू हो तो आवेदन शुल्क जमा करें
  • आवेदन सबमिट करें और इसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें
Tags:    

Similar News