Chandigarh SSA TGT 2025: एसएसए टीजीटी का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Chandigarh SSA TGT 2025: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा (SSA) के तहत टीजीटी भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी करने का शेड्यूल घोषित कर दिया है।
PSTCL Recruitment
Chandigarh SSA TGT 2025: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा (SSA) के तहत टीजीटी भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी करने का शेड्यूल घोषित कर दिया है। विज्ञापन संख्या 2/2025 के अंतर्गत टीजीटी लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए हॉल टिकट 17 नवंबर 2025 से चरणबद्ध तरीके से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। लिखित परीक्षा 23 अक्टूबर और 30 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
परीक्षा दो पालियों में होगी आयोजित
प्रतिदिन परीक्षा दो शिफ्ट में होगी—
पहली पाली: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
दूसरी पाली: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक
उम्मीदवार अपनी पाली की जानकारी एडमिट कार्ड से देख सकेंगे।
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है-
कुल प्रश्न: 150 MCQ
50 प्रश्न — सामान्य ज्ञान व बेसिक सेक्शन
100 प्रश्न — विषय-विशेष सेक्शन
कुल समय: 150 मिनट (2 घंटे 30 मिनट)
नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
अंतिम चयन: केवल लिखित परीक्षा के कुल अंकों के आधार पर मेरिट तैयार होगी।
एडमिट कार्ड के साथ अनिवार्य रूप से लें ये दस्तावेज़
एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी
एक मूल फोटो आईडी प्रूफ
आधार कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि डाउनलोड होते ही एडमिट कार्ड पर नाम, फोटो, पाली, परीक्षा केंद्र आदि सभी विवरण चेक कर लें और किसी भी त्रुटि पर तत्काल विभाग से संपर्क करें।
ऐसे डाउनलोड करें Chandigarh SSA TGT Admit Card 2025
- समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ की वेबसाइट ssachd.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “समग्र शिक्षा-2025 के अंतर्गत TGT भर्ती से संबंधित अधिसूचना” पर क्लिक करें।
- एडमिट कार्ड लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- अपना रोल नंबर/एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
- जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में भरें।
- ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
- इसे डाउनलोड और प्रिंट कर लें।