BSSC Recruitment 2025: स्टेनोग्राफर और स्टेनो टाइपिस्ट पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, वेतन और आवेदन प्रक्रिया

BSSC Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 432 स्टेनोग्राफर और स्टेनो टाइपिस्ट पदों पर भर्ती निकाली। जानें योग्यता, वेतन और आवेदन प्रक्रिया।

Updated On 2025-09-22 07:35:00 IST

BSSC Recruitment 2025

BSSC Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने स्टेनोग्राफर और स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड-III पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 सितम्बर 2025 से 3 नवम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे।

पदों का विवरण और वेतनमान

  • कुल रिक्तियां: 432 पद
  • वेतनमान: पे लेवल-4 (₹25,500 – ₹81,100 प्रति माह)

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

  • आवेदन शुरू होने की तारीख – 25 सितम्बर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 03 नवम्बर 2025
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 03 नवम्बर 2025
  • अंतिम फॉर्म सबमिट करने की तिथि – 05 नवम्बर 2025
  • परीक्षा तिथि – जल्द घोषित की जाएगी।
  • एडमिट कार्ड – बाद में सूचित किया जाएगा।
  • रिजल्ट डेट – बाद में घोषित होगी।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा:

  • लिखित परीक्षा
  • प्रायोगिक परीक्षा (Practical Test)

योग्यता और आयु सीमा (Eligibility Criteria)

  • शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
  • आयु सीमा: 01 अगस्त 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क: ₹100/-
  • भुगतान के तरीके: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, मोबाइल वॉलेट आदि।
Tags:    

Similar News