BSSC Field Assistant Exam 2025: बिहार में इस दिन होगी फील्ड असिस्टेंट भर्ती परीक्षा, शेड्यूल जारी

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने फील्ड असिस्टेंट (कृषि विभाग) पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा 11 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

Updated On 2025-06-06 12:05:00 IST

Rajasthan high court bharti 2025

BSSC Field Assistant Exam 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने फील्ड असिस्टेंट (कृषि विभाग) पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा 11 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

खाली पदों की संख्या
बीएसएससी ने परीक्षा तिथि की सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जारी की है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 201 फील्ड असिस्टेंट पद भरे जाएंगे, जिनमें से 35% यानी 67 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इससे महिलाओं को सरकारी क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिलेगा।

रिक्तियों का वर्गवार विवरण कुछ इस प्रकार है:

  • अनारक्षित (General): 79 पद
  • एससी (SC): 35 पद
  • एसटी (ST): 2 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 20 पद
  • पिछड़ा वर्ग (BC): 21 पद
  • एमबीसी: 37 पद
  • अति पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 7 पद

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से 21 मई 2025 तक पूरी हो चुकी है। अब उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की अंतिम तैयारी में जुट जाएं। जल्द ही एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक भी जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे।

पात्रता की बात करें तो आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईएससी (कृषि) या कृषि में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। अन्य किसी योग्यता को मान्य नहीं माना जाएगा।

  • आयु सीमा (01 अगस्त 2025 के अनुसार):
  • सामान्य पुरुष: 18 से 37 वर्ष
  • सामान्य महिलाएं व BC/OBC वर्ग: अधिकतम 40 वर्ष
  • SC/ST वर्ग (पुरुष व महिला): अधिकतम 42 वर्ष

चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी
सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) और फिर मुख्य परीक्षा (Mains)। सफल उम्मीदवारों को लेवल-2 के तहत ₹5200 से ₹20200 वेतनमान और ₹1900 ग्रेड पे मिलेगा। यह मौका उन उम्मीदवारों के लिए बेहद खास है जो कृषि विभाग में योगदान देने का सपना देख रहे हैं।

Tags:    

Similar News