BSF Head Constable Bharti 2025: बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल के 1121 पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन से आवेदन शुरू
BSF Head Constable Recruitment 2025: बीएसएफ ने हेड कॉन्स्टेबल के 1121 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त से शुरू होकर 23 सितंबर 2025 तक चलेंगे। जानें आवेदन शुल्क, पात्रता और चयन प्रक्रिया।
By : sumit kumar
Updated On 2025-08-20 21:12:00 IST
BSF Head Constable Recruitment 2025
BSF Head Constable Recruitment 2025: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) के 1121 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की तारीख
- आवेदन शुरू: 24 अगस्त 2025
- अंतिम तिथि: 23 सितंबर 2025
आवेदन शुल्क
- पुरुष उम्मीदवार (UR/OBC/EWS): ₹100/-
- महिला और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार: शुल्क मुक्त
- भुगतान का माध्यम: नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या कॉमन सर्विस सेंटर
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों में किया जाएगा:
- शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
- दस्तावेज़ सत्यापन
परीक्षा पैटर्न
- परीक्षा भाषा: हिंदी और अंग्रेज़ी
- मोड: MCQ आधारित ऑनलाइन टेस्ट
- अवधि: 2 घंटे
- कुल प्रश्न: 100 (प्रत्येक 2 अंक का)
- कुल अंक: 200
HC (RO) पदों के लिए
- CBT (200 अंक) + डिक्टेशन टेस्ट (50 अंक)
- फाइनल मेरिट 250 अंकों पर आधारित होगी
HC (RM) पदों के लिए
केवल CBT (200 अंक) के आधार पर मेरिट बनेगी
आयु सीमा
- अनारक्षित: 18 वर्ष से कम या 25 वर्ष से अधिक नहीं (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक)।
- अन्य पिछड़ा वर्ग: 18 वर्ष से कम या 28 वर्ष से अधिक नहीं (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक)।
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति: 18 वर्ष से कम या 30 वर्ष से अधिक नहीं (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक)।
- आराक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रवाधान है। अधिक जानकारिक के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें।
येग्यता
इन पदों पर भर्तीय के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना अनिवार्य है। हालांकि कुछ पदों के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। हम सलाह देते हैं कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में योग्यता की पूरी जानकारी जरूर ले लें।