BPSC AEDO Recruitment 2025: बिहार में 935 पदों पर 9.70 लाख आवेदन, एक सीट पर 1000 से ज्यादा दावेदार
BPSC AEDO Recruitment 2025: बिहार में BPSC की सहायक शिक्षा विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए 9.70 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। सिर्फ 935 पदों पर औसतन 1000 से ज्यादा उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं।
BPSC AEDO Recruitment 2025
BPSC AEDO Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की चाहत का जुनून एक बार फिर रिकॉर्ड बना गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (AEDO) भर्ती के लिए कुल 935 पदों पर 9.70 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। यह आंकड़ा बताता है कि राज्य में सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिता कितनी कड़ी है।
एक पद के लिए 1000 से ज्यादा दावेदार
BPSC के अनुसार आवेदन की अंतिम तारीख 26 सितंबर 2025 थी। अंतिम दिन शाम 7 बजे तक आयोग को 9.70 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। इसका मतलब है कि प्रत्येक पद पर औसतन 1000 से अधिक दावेदार मुकाबले में हैं। आवेदन शुल्क सिर्फ 100 रुपये और आयु सीमा 21 से 37 वर्ष होने के कारण हर तबके के उम्मीदवारों ने इसमें भाग लिया।
सर्वर हैंग से उम्मीदवार परेशान
इतने बड़े पैमाने पर आवेदन आने से आयोग की तकनीकी तैयारियां भी सवालों में आ गईं। कई उम्मीदवारों ने शिकायत की कि अंतिम दिनों में वेबसाइट बार-बार सर्वर हैंग हो रही थी। फॉर्म अपलोड न होने और लंबी वेटिंग जैसी समस्याओं के चलते उम्मीदवारों को रात भर जागकर आवेदन करना पड़ा। कुछ आवेदक समय रहते प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए।
बिहार में नौकरी की मारामारी
विशेषज्ञों के अनुसार, यह भर्ती शिक्षा विभाग के लिए बेहद अहम है क्योंकि सहायक शिक्षा विकास अधिकारी राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। लेकिन 935 पदों पर 9 लाख से अधिक आवेदन इस बात का संकेत है कि बिहार में नौकरी के अवसर सीमित हैं और युवा सरकारी नौकरियों को सबसे सुरक्षित विकल्प मानते हैं।