BSPHCL Technician Answer Key OUT: टेक्नीशियन ग्रेड-III भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, bsphcl.co.in पर ऐसे करें चेक
BSPHCL Technician Grade III Answer Key 2025 जारी हो गई है। उम्मीदवार bsphcl.co.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और 22 अगस्त तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। डायरेक्ट लिंक यहां देखें।
bsphcl answer key
BSPHCL Technician Answer Key 2025 OUT: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने टेक्नीशियन ग्रेड-III भर्ती परीक्षा की आंसर की (BSPHCL Technician Grade III Answer Key 2025) जारी कर दी है। जो उम्मीदवार 11 जुलाई से 22 जुलाई 2025 के बीच आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आंसर की PDF आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
कंपनी ने आंसर की के साथ ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का विकल्प भी दिया है। उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन कर सकते हैं और यदि किसी प्रश्न या उत्तर में आपत्ति है तो ऑनलाइन मोड में निर्धारित अंतिम तिथि तक चुनौती दे सकते हैं।
BSPHCL Technician Answer Key 2025: कैसे करें आंसर की डाउनलोड ?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- bsphcl.co.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर “Inviting Objection against Model Answer (Tech. Gr.-III, ENN-05/2024)” लिंक पर क्लिक करें।
- फिर, एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब, सबमिट पर क्लिक करें और आंसर की डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
BSPHCL Technician Answer Key 2025: अब आगे क्या होगा?
ऑब्जेक्शन की अंतिम तिथि के बाद, BSPHCL विशेषज्ञ पैनल सभी आपत्तियों की जांच करेगा और फाइनल आंसर की जारी करेगा। इसके बाद टेक्नीशियन ग्रेड-III रिजल्ट 2025 घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर BSPHCL की वेबसाइट विजिट करते रहें।