AIIMS में 116 पदों पर भर्ती: 30 अगस्त से आवेदन शुरू, जानें योग्यता, आयु सीमा और सैलरी
AIIMS नागपुर में 116 फैकल्टी पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर। 30 अगस्त से आवेदन शुरू, जानें योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान और आवेदन प्रक्रिया।
AIIMS Nagpur Recruitment 2025
AIIMS Recruitment 2025: मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने 116 फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नियुक्तियां प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए की जाएंगी।
बता दें, यह भर्ती नागपुर AIIMS के लिए निकाली गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त 2025 से 29 सितंबर 2025 तक कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए AIIMS नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाएं।
खाली पदों का विवरण
प्रोफेसर- 10 पद
एडिशनल प्रोफेसर- 09 पद
एसोसिएट प्रोफेसर- 15 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर- 82 पद
कुल पद: 116
योग्यता मानदंड
एमबीबीएस
पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (MD/MS)
एम.एससी, एम.फिल/पीएचडी
डीएम या एम.सीएच (यदि लागू हो)
आयु सीमा
अधिकतम आयु सीमा: 58 वर्ष
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट
SC/ST – 5 वर्ष
OBC – 3 वर्ष
PWD (OPH) व सरकारी कर्मचारी/पूर्व कर्मचारी – 5 वर्ष
आवेदन शुल्क
जनरल/OBC/EWS: ₹2000
SC/ST: ₹500
दिव्यांगजन और रिटायर्ड फैकल्टी: कोई शुल्क नहीं
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना अनिवार्य है।
वेतनमान (Pay Scale)
प्रोफेसर: ₹1,68,900 – ₹2,20,400 प्रतिमाह
एडिशनल प्रोफेसर: ₹1,48,200 – ₹2,11,400 प्रतिमाह
एसोसिएट प्रोफेसर: ₹1,38,300 – ₹2,09,200 प्रतिमाह
असिस्टेंट प्रोफेसर: ₹1,01,500 – ₹1,67,400 प्रतिमाह
कैसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाएं "Recruitment" सेक्शन में संबंधित नोटिफिकेशन देखें
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें
दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क भुगतान करें
फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट रखें