AFCAT Exam Date 2025: इंडियन एयरफोर्स की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, जानें कब होगी परीक्षा

परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना एग्जाम सिटी और डेट देख सकते हैं।

Updated On 2025-08-07 16:28:00 IST

AFCAT Exam Date 2025

AFCAT Exam Date 2025: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने AFCAT 02/2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट जारी कर दी है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना एग्जाम सिटी और डेट देख सकते हैं। साथ ही, जिन उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय कोई गलती की है, उनके लिए सुधार (Correction) का सुनहरा मौका भी दिया गया है।

AFCAT 02/2025 परीक्षा तिथि

  1. मुख्य परीक्षा: 23 और 24 अगस्त 2025
  2. रिजर्व डे (जरूरत पड़ने पर): 25 अगस्त 2025

भारतीय वायुसेना ने परीक्षा के लिए तीन दिन निर्धारित किए हैं ताकि तकनीकी या अन्य किसी कारण से परीक्षा बाधित होने की स्थिति में उसे फिर से आयोजित किया जा सके।

करेक्शन विंडो – कब और कैसे करें सुधार?

  1. सुधार शुरू: 7 अगस्त 2025 (सुबह 11:00 बजे से)
  2. अंतिम तिथि: 9 अगस्त 2025 (शाम 5:00 बजे तक)

उम्मीदवार अपने नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार नंबर, फोटो और सिग्नेचर जैसे जरूरी विवरणों को एक बार फिर से जांचें और आवश्यक होने पर सुधार जरूर करें।

ध्यान दें: करेक्शन विंडो सिर्फ तय तारीखों के बीच ही ओपन रहेगी।

कुल 284 पदों पर होगी भर्ती

AFCAT 02/2025 के तहत भारतीय वायुसेना कुल 284 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी, जिनमें शामिल हैं

  1. फ्लाइंग ब्रांच: 3 पद
  2. ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी): 156 पद
  3. ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी): 125 पद

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह

AFCAT जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में किसी भी छोटी गलती से बचने के लिए – आवेदन की सारी डिटेल्स ध्यानपूर्वक जांचें और अगर कोई गलती हो तो करेक्शन विंडो का लाभ जरूर लें।

Tags:    

Similar News