2022 तक सबके लिए घरः कैसे पूरा होगा सरकार का वादा, अर्थव्यवस्था को फायदा!
इस योजना के तहत लोगों को रोजगार, सीमेंट और स्टील कंपनियों को फायदा मिलेगा।;


इस पूरी योजना के तहत सरकार देश के छोटे शहरों के 4 हजार 41 शहरों में तीन चरणों के अंतर्गत हाउसिंग स्कीम चलाने वाली है। पहले चरण अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक 100 शहरों को कवर किया जाएगा। दूसरे चरण में 200 शहरों को अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक कवर किया जाएगा। तीसरे और अंतिम चरण अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक में बाकी शहरों को कवर किया जाना है। स्कीम के मुताबिक हर साल 40 लाख घर इन शहरों में बनाए जाएंगे।