इंटरव्यू: 'दीया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह ने हरिभूमि से कहा–'अपना सपोर्ट खुद बनो, तभी मिलती है सफलता'

टीवी शो दीया और बाती हम और मंगल लक्ष्मी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने हरिभूमि से खास बातचीत में कहा– अपना सपोर्ट खुद बनो, तभी मिलती है सफलता। पढ़ें पूरा इंटरव्यू।

By :  Desk
Updated On 2025-09-25 12:40:00 IST

दीपिका सिंह बोलीं – अपना सपोर्ट खुद बनो, तभी मिलती है सफलता

भोपाल। टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री और दीया और बाती हम फेम दीपिका सिंह इन दिनों अपने काम और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए चर्चा में हैं। बुधवार, 24 सितंबर को भोपाल गरबा महोत्सव में पहुंचीं दीपिका ने हरिभूमि की रिपोर्टर मधुरिमा राजपाल से खास बातचीत में बताया कि जिंदगी में सफलता पाने के लिए सबसे पहले खुद को सपोर्ट करना पड़ता है।

खुद का सपोर्ट ही सबसे बड़ा सहारा

दीपिका ने कहा-

कोई भी इंसान आपको सपोर्ट नहीं कर सकता, जब तक आप खुद अपना सपोर्ट न बनें। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। आज मेरे पति और फैमिली मेरा साथ देती है, लेकिन इसकी शुरुआत मैंने खुद से की थी। सुबह जल्दी उठना, लेट नाइट तक शूट करना और फिर अपने सात साल के बेटे को संभालना आसान नहीं था। यह एक डिफिकल्ट टास्क है, लेकिन मैंने किया और शायद इसी वजह से आज मेरे इतने फॉलोअर्स हैं।

मॉडल के एक्सीडेंट से मिला पहला रैंप वॉक का मौका

दिल्ली के दिनों को याद करते हुए दीपिका बोलीं-

कॉलेज में एक ऐड प्रमोशन के दौरान मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया। यह भी किस्मत का खेल था क्योंकि उस समय कुछ मॉडल का एक्सीडेंट हो गया था और तभी मुझे अचानक रैंप पर वॉक करने का मौका मिला।

ऐसे मिला 'संध्या' का रोल

दीपिका ने बताया कि दिल्ली में थिएटर करने के दौरान उन्हें दीया और बाती हम के ऑडिशन की जानकारी मिली।

मैंने ऑडिशन दिया और करीब डेढ़ महीने तक स्क्रीन टेस्ट हुए। उसके बाद जाकर मुझे संध्या का रोल मिला। सच कहूं तो मुझे यकीन ही नहीं था कि मुझे लीड रोल मिल जाएगा।

बेटे के बिना मुश्किल है रहना

बिग बॉस में जाने के सवाल पर दीपिका ने साफ कहा-

बिग बॉस में तो हर कोई जाना चाहता है, लेकिन मेरा बेटा अभी सात साल का है। उसके बिना मैं एक-दो दिन भी बाहर रहती हूं तो बेचैन हो जाती हूं। उसे गले लगाए बिना नींद नहीं आती। इसलिए जब वह बड़ा हो जाएगा तब मैं जरूर बिग बॉस में जाने का सोचूंगी।


दीपिका ने भोजपुर मंदिर में किए दर्शन, बड़े तालाब पर किया सैर-सपाटा

अभिनेत्री दीपिका सिंह भोपाल विजिट के दौरान कार्यक्रम से फुर्सत मिलते ही शहर घूमने का फैसला किया और भोपाल की पहचान कहे जाने वाले बड़ा तालाब और भोजपुर मंदिर का दौरा किया।



भोजपुर मंदिर में शिवलिंग के किए दर्शन

दीपिका सिंह ने भोपाल के प्रसिद्ध भोजपुर मंदिर जाकर विशाल शिवलिंग के दर्शन किए और पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में तस्वीरें भी क्लिक कराईं।

बड़ा तालाब VIP रोड पर एंजॉय किया पल

भोजपुर मंदिर के बाद दीपिका बड़ा तालाब (VIP रोड) पहुंचीं। यहां उन्होंने कार से उतरकर खुले आसमान और तालाब के किनारे का नजारा एंजॉय किया। दीपिका ने मस्तीभरे अंदाज में फोटो और वीडियो शूट भी करवाए, जो सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Tags:    

Similar News