Vishal Jethwa: विशाल जेठवा ने जाह्नवी-ईशान के साथ अनुभव किया साझा, नेपोटिज्म पर कही बड़ी बात

एक्टर विशाल जेठवा ने बॉलीवुड में अपने संघर्ष, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के साथ अनुभव साझा किया और भाई-भतीजावाद पर खुलकर अपनी राय रखी।

By :  Desk
Updated On 2025-10-10 17:08:00 IST

विशाल जेठवा ने बताया कि स्टार किड्स के साथ काम करते समय सेट पर फर्क महसूस होता है।

Vishal Jethwa: अभिनेता विशाल जेठवा, जो अपनी हालिया फिल्म ‘होमबाउंड’ के कारण चर्चा में हैं, ने अब अपने करियर और बॉलीवुड में आए अनुभवों पर खुलकर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कभी-कभी स्टार किड्स को थोड़ी ज्यादा तवज्जो और मान मिलता है, और यह फर्क साफ महसूस होता है।

हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान विशाल ने कहा कि जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने कभी भी उनके साथ अलग तरह का व्यवहार नहीं किया। हालांकि, उनके आस-पास के लोग उन्हें ज्यादा सुनते और मानते हैं, जिससे फर्क महसूस होता है।

विशाल ने बताया कि इससे उन्हें कभी असुरक्षा या नाराज़गी नहीं हुई। उनका कहना था कि अगर इस वजह से उनके दोस्त बदल जाते, तो उन्हें बहुत दुख होता, क्योंकि ईशान और जाह्नवी उनके करीबी दोस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सेट पर ये चीजें उनके हाथ में नहीं होती और इसे व्यक्तिगत रूप से लेना ठीक नहीं है।

नेपोटिज्म पर क्या बोले विशाल जेठवा?

नेपोटिज्म के बारे में बात करते हुए विशाल ने कहा कि बार-बार इसकी शिकायत करने से सिर्फ हार का एहसास होता है। उन्होंने बताया कि अगर वे यह सोचकर हार मान लेते कि उन्हें कभी मौका नहीं मिलेगा, तो आज वे इस मुकाम पर नहीं होते।

विशाल ने आगे कहा कि उन्होंने बराबरी की भूमिका पाने के लिए कड़ी मेहनत की है और यही मेहनत उन्हें आज इस मुकाम तक लेकर आई। उन्होंने शाहरुख खान का उदाहरण देते हुए कहा कि मेहनत और लोगों का प्यार ही किसी भी कलाकार को सफलता दिलाता है, चाहे वह स्टार किड हो या नहीं।

विशाल जेठवा का एक्टिंग करियर

विशाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 की टीवी सीरीज ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’ से की थी। इसके बाद उन्होंने संकटमोचन महाबली हनुमान, दीया और बाती हम, पेशवा बाजीराव और घटोत्कच जैसी कई टीवी और फिल्म प्रोजेक्ट्स में काम किया। हिंदी फिल्मों में उनका डेब्यू 2019 में ‘मर्दानी 2’ से हुआ। इसके बाद उन्होंने 'सलाम वेंकी', 'आईबी71', 'टाइगर 3' और 'पार्टी टिल आई डाई' जैसी फिल्मों में काम किया।

विशाल ने यह भी बताया कि रातों-रात सफलता नहीं मिलती, बल्कि सालों की मेहनत और अनुभव ही किसी कलाकार को पहचान दिलाते हैं।

'होमबाउंड' के बारे में

इस साल विशाल की फिल्म ‘होमबाउंड’ 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। इसका निर्माण करण जौहर और अदार पूनावाला ने किया, जबकि मार्टिन स्कॉर्सेसी इसके कार्यकारी निर्माता रहे। विशाल ने इस फिल्म में ईशान खट्टर के साथ बराबरी की भूमिका निभाई।

फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर श्रेणी में भारत की आधिकारिक ऑस्कर प्रविष्टि के रूप में चुना गया। विशाल ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी और यही मेहनत उन्हें इस मुकाम तक लेकर आई।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News