Viral Memes: 'बॉर्डर 2' में तिरछी स्माइल का मजाक उड़ने पर वरुण धवन ने किया रिएक्ट, Video में खुद करके दिखाया स्टाइल

वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने स्माइल मीम्स पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक वीडियो में हंसते हुए कहा “पूरा हिंदुस्तान मेरे साथ स्माइल कर रहा है।” देखें वायरल वीडियो।

Updated On 2026-01-15 17:20:00 IST

वरुण धवन ने अपने वीयरल स्माइलिंग मीम्स पर रिएक्ट किया।

Varun Dhawan smiling meme: इंटरनेट पर अक्सर कई चीजें वायरल हो जाती हैं। कई बार बॉलीवुड सेलेब्स पर भी मजेदार मीम्स बनते हैं जो रातों-रात तेजी से वायरल हो जाते हैं। अब हाल ही में वायरल मीम्स का शिकार हुए हैं अभिनेता वरुण धवन। बॉर्डर 2 में उनकी तिरछी स्माइ को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इन वायरल मीम्स पर अब खुद वरुण धवन ने रिएक्ट किया है। 

वरुण ने हाल ही में अपने चेहरे की मुस्कान को लेकर बने मीम्स पर हंसते हुए सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने खुद इस मजाक में शामिल होकर हंसते हुए रिएक्ट किया और सोशल मीडिया पर फैल रही ट्रोलिंग को पॉजिटिविटी के साथ अपनाया।

वायरल मीम्स पर वरुण का मजेदार रिएक्शन

वरुण धवन बुधवार को इंस्टाग्राम लाइव पर आए और फैंस से बातचीत की, जब वह अपनी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 के प्रमोशंस के लिए कारवार नेवल बेस की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ गायक विशाल मिश्रा भी थे। वरुण ने हंसते हुए विशाल से कहा, “मुझे पता है मेरी स्माइल ट्रेंड कर रही है।” इसके बाद वरुण ने विशाल को उनकी तिरछी मुस्कान को दोहराने की टिप्स देते हुए कहा- “पहले पूरा स्माइल और फिर एक को गिरा दो।”

वरुण ने इस पूरे मजाकिया माहौल को अपनाया और कहा, “नहीं नहीं, मैं खुश हूं और स्माइल कर रहा हूं कि पूरा हिंदुस्तान मेरे साथ स्माइल कर रहा है।”

सोशल मीडिया आलोचना पर भी दिया जवाब

कुछ समय पहले वरुण ने बॉर्डर 2 के गाने पर उनकी एक्टिंग को लेकर आए कमेंट्स का भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, “भाई आपका एक्टिंग पे सवाल उठा रहा है लोग उसके लिए क्या बोलेगा?” वरुण ने इसका जवाब देते हुए लिखा, “ये ही सवाल ने गाना हिट कर दी, सब एन्जॉय कर रहे हैं। रब दी मेहर।”


वरुण की हालिया और आने वाली फिल्में

वरुण धवन वॉर बेस्ड फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और आहान शेट्टी भी हैं। यह 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। फिल्म 23 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Full View


Tags:    

Similar News