Suhana Khan: शाहरुख खान की बेटी को जब मिला रिजेक्शन, फूट-फूट कर रोईं सुहाना, बोलीं- 'मैं बेहद निराश हो गई'
सुहाना खान ने अपने अभिनय सफर की शुरुआत से जुड़ा एक भावुक किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि पहले ऑडिशन में रिजेक्शन मिलने के बाद वह रो पड़ी थीं। जानिए सुहाना ने क्या कहा।
Suhana Khan (Photo- Instagram)
Suhana Khan: स्टार किड होने के बावजूद सुहाना खान का अभिनय का सफर आसान नहीं रहा। शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने भले ही 2023 में जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज़' से डेब्यू किया हो, लेकिन एक्टिंग के प्रति उनका जुनून एक कड़वे अनुभव से जन्मा था। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुहाना ने अपने पहले ऑडिशन में रिजेक्शन झेलने के बाद के अनुभव का खुलासा किया।
पहले ऑडिशन में हुईं रिजेक्ट
सुहाना ने बताया कि बचपन में उन्हें एक्टिंग में खास दिलचस्पी नहीं थी। एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें लगा कि इस दिशा में जाने का दबाव है। लेकिन यूके के आर्डिंगली कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनका नजरिया बदल गया। उन्होंने याद किया कि स्कूल के एक नाटक के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था और वह एक खास किरदार पाना चाहती थीं। लेकिन जब कास्ट लिस्ट सामने आई, तो उनका नाम सिर्फ कोरस में था। यह रिजेक्शन उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा चुभ गया।
सुहाना ने कहा, “मैं बहुत दुखी और निराश हो गई थी। उसी पल मुझे एहसास हुआ कि मैं सच में वो किरदार निभाना चाहती हूं और स्टेज पर परफॉर्म करने का रोमांच मुझे कितना पसंद है।” उन्होंने भी बताया कि उस दिन वह अपने कमरे में अकेले रो पड़ी थीं और खुद को इस तरह टूटते देखकर उन्हें समझ आया कि अभिनय सिर्फ पारिवारिक विरासत नहीं, बल्कि उनकी अपनी चाहत है।
किंग में मुख्य भूमिका निभाएंगी सुहाना
इसके बाद सुहाना ने अभिनय को गंभीरता से लेने का फैसला किया। उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स से एक्टिंग की औपचारिक ट्रेनिंग ली। आज वही मेहनत उनकी आने वाली फिल्म किंग में नजर आने वाली है, जिसमें वह अपने पिता शाहरुख खान के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। खबरों के मुताबिक, फिल्म में सुहाना शाहरुख के किरदार की प्रोटेजे की भूमिका निभा रही हैं, जो एक डार्क और इंटेंस कैरेक्टर होगा।
सुहाना का कहना है कि उनके लिए मंज़िल से ज्यादा सफर अहम है। किसी प्रोजेक्ट को बनाने की प्रक्रिया, उससे जुड़ा अनुभव और सीख ही उन्हें सबसे ज्यादा संतुष्टि देती है।