BOX Office Update: बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार, ‘द राजा साब’ और ‘इक्कीस’ की रफ्तार में दिखीं सुस्ती

Box Office Update: बुधवार को रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने 41वें दिन भी मजबूत पकड़ बनाए रखी, जबकि प्रभास की ‘द राजा साब’ और अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ की कमाई सीमित रही। जानिए तीनों फिल्मों का ताजा बॉक्स ऑफिस अपडेट।

Updated On 2026-01-15 16:18:00 IST

BOX Office Update

BOX Office Update: बुधवार को सिनेमाघरों में चल रही तीन बड़ी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस ने साफ कर दिया कि हर फिल्म की किस्मत एक जैसी नहीं होती। रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ जहां रिलीज के कई हफ्तों बाद भी मजबूती से टिकी हुई है, वहीं प्रभास की ‘द राजा साब’ और अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ सीमित कमाई के साथ आगे बढ़ती नजर आईं। जानिए तीनों फिल्मों का ताजा बॉक्स ऑफिस अपडेट।

41वें दिन भी ‘धुरंधर’ की पकड़ मजबूत

रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 41वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार मौजूदगी दर्ज कराई। फिल्म ने बुधवार को करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ इसका कुल नेट कलेक्शन 813 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। लंबे समय तक दर्शकों को सिनेमाघरों से जोड़े रखना इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आया है।

'द राजा साब’ फीकी पड़ी

भारी बजट और बड़े लेवल के प्रमोशन के साथ रिलीज हुई प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिखाई दे रही है। बुधवार को फिल्म की कमाई में हल्का सुधार जरूर देखने को मिला और इसने करीब 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, लेकिन इसके बावजूद इसका कुल नेट कलेक्शन 124 करोड़ रुपये के आसपास ही सिमटा हुआ है। यह आंकड़ा फिल्म से जुड़ी उम्मीदों की तुलना में कम माना जा रहा है।

अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ की कमाई में दिखीं सुस्ती 

अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ धीरे-धीरे अपनी राह बनाती नजर आ रही है। बुधवार को फिल्म ने करीब 50 लाख रुपये की कमाई की। अब तक इसका कुल नेट कलेक्शन 30 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है। फिल्म को सीमित दर्शक वर्ग का समर्थन मिल रहा है, हालांकि बड़े स्तर पर उछाल अभी नजर नहीं आया है।

स्टारकास्ट और कंटेंट बना ‘धुरंधर’ की सफलता का आधार

बॉक्स ऑफिस के मौजूदा रुझानों पर नजर डालें तो तीनों फिल्मों की स्थिति साफ तौर पर अलग-अलग दिखती है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं। मजबूत कहानी और प्रभावशाली स्टारकास्ट को फिल्म की सफलता की सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है।

'राजा साब' का नहीं दिखा रौब

वहीं, निर्देशक मारुति की ‘द राजा साब’ में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल, मलविका मोहन और संजय दत्त जैसे कलाकार शामिल हैं, लेकिन बड़े बजट और प्रचार के बावजूद फिल्म दर्शकों पर अपेक्षित असर छोड़ने में नाकाम रही है। दूसरी ओर, सिराम राघवन के निर्देशन में बनी ‘इक्कीस’, जिसमें धर्मेंद्र और जैदीप आहलावत अहम भूमिकाओं में हैं, फिलहाल सीमित दर्शकों तक ही सिमटी हुई है।

कुल मिलाकर, बुधवार के बॉक्स ऑफिस आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि ‘धुरंधर’ की पकड़ अभी भी मजबूत बनी हुई है, जबकि ‘द राजा साब’ और ‘इक्कीस’ के लिए आगे की राह आसान नहीं दिख रही। आने वाले दिनों में इन फिल्मों की कमाई पर वीकेंड और दर्शकों की प्रतिक्रिया अहम भूमिका निभाएगी।

Tags:    

Similar News