फटी ड्रेस पहने Cannes पहुंचीं उर्वशी रौतेला!: कैमरे में कैद हुआ Oops मोमेंट; देखें Viral Video

हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बड़ी वॉर्डरोब मालफंक्शन की शिकार हो गईं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Updated On 2025-05-19 14:50:00 IST

उर्वशी रौतेला का कान्स 2025 लुक।

Urvashi Rautela in Cannes 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस समारोह के पहले दिन जहां उर्वशी ने मल्टीकलर्ड गाउन और तोता क्लच वाले फैशन स्टाइल से जलवा बिखेरा, तो वहीं दूसरी ओर उनका नया लुक फजीहत बन गया। दरअसल एक्ट्रेस ने हाल ही में कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया जहां वह Oops मोमेंट का शिकार हो गई। उनकी ड्रेस फटी हुई थी, और इससे अनजान उर्वशी रेड कार्पेट पर कैमरामैन को पोजे दिए जा रही थीं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उर्वशी रौतेला का वीडियो वायरल
रविवार को एक्ट्रेस कान्स के फ्रेंच रिवेरा पार्टी के बाद रेड कार्पेट पर दूसरी बार पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का लॉन्ग गाउन पहना हुआ था और हाथ में पिंक क्रिस्टल वाला क्लच कैरी किया। उनका लुक बेहद ग्लैमरस और एलीगेंट लगा लेकिन एक मालफंक्शनिंग के वजह से रेड कार्पेट पर उनकी बेइज्जती हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी ने जो गाउन पहना है उसके बांह में छेद था और वह फटी हुई ड्रेस पहने ही वहां पहुंच गई थीं।

फटी ड्रेस पहनने की वजह से ट्रोल हुईं उर्वशी
वीडियो वायकल होने के बाद नेटिजियन्स एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- "कान्स में फटी हुई ड्रेस पहनने वाली पहली भारतीय" जबकि दूसरे ने लिखा, "उनका बैड लक लगातार जारी है। पहले उनकी ड्रेस घूमते हुए दरवाजे में फंस गई, फिर वह तोता लेकर पहुंची, और अब वह फटी हुई ड्रेस में पहुंची हैं। कान्स में लगातार दुर्भाग्य झेलने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री।" तो वहीं किसी ने इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बताया।


Tags:    

Similar News