'मुझे गिराने की कोशिश की गई...' तुषार कपूर ने सुनाई फिल्मी सफर की बेबाक कहानी, भाई-भतीजावाद पर की खुलकर बात

बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने शुरुआती फिल्मी सफर, भाई-भतीजावाद पर लगे आरोपों और स्टार किड होने के चलते झेली गई चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की। आइए जानते हैं अभिनेता ने क्या कहा।

Updated On 2025-05-24 11:25:00 IST

Tusshar Kapoor: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने न सिर्फ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत पर बात की बल्कि नेपोटिज्म पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में कदम रखते ही उन्हें एक खास निगाह से देखा गया और बार-बार उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की गई। बता दें कि तुषार ने साल 2001 में आई फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वे 70 के दशक के सुपरस्टार जीतेंद्र के बेटे हैं, और भले ही उन्हें पहली फिल्म आसानी से मिल गई हो, लेकिन आगे का रास्ता उतना सरल नहीं था।

इंटरव्यू में बातचीत करते हुए तुषार ने कहा, "जब मैंने शुरुआत की, तब भाई-भतीजावाद को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं थी, लेकिन यह शुरू हो चुकी थी। खासकर मीडिया का एक वर्ग हमेशा स्टार किड्स की गलतियों को ढूंढने में लगा रहता था। अगर आप बिना मेकअप और साधारण लुक में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाते हैं, तो कहा जाता है कि आप हीरो दिखने लायक नहीं हैं। और अगर तैयार होकर जाते हैं, तो कहा जाता है कि आप बहुत फिल्मी हैं। हर तरफ से आलोचना होती थी।"

मेरे करियर को पटरी से उतारने की कोशिश की गई
आगे तुषार ने कहा कि "मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने नकारात्मकता के बावजूद खुद को संभाले रखा और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दिया। अगर मेरी पहली फिल्म सफल नहीं होती, तो शायद मैं इस दबाव में टूट जाता। लोग बार-बार मुझे आंकते रहे, लेकिन दर्शकों की नज़र सबसे सच्ची होती है। वे स्क्रीन पर दिखने वाले परफॉर्मेंस से ही आपका मूल्य तय करते हैं।"

स्टार किड्स के लिए राह नहीं आसान
स्टार किड्स के बारे में बात करते हुए तुषार ने कहा कि "स्टार किड्स को पहली फिल्म आसानी से मिल सकती है, लेकिन उसके बाद की राह पूरी तरह अनिश्चित होती है। लगातार तुलना, जांच और आलोचना का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि स्टार किड्स को कभी-कभी बाहरी कलाकारों की तुलना में अधिक कठोर नजरों से देखा जाता है। कई बाहरी कलाकारों को संघर्ष का प्रतीक मानकर सराहा जाता है, भले ही उन्हें सफलता न मिली हो। वहीं, हम जैसे लोग चाहे जितनी भी हिट फिल्में कर लें, हमें 'मल्टी-स्टारर ही करता है' जैसी टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है।"

आपको बता दें कि तुषार कपूर की हालिया हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'कपकपी' 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ श्रेयस तलपड़े भी नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन संगीत सिवन ने किया है।


काजल सोम

Tags:    

Similar News