Sai Dhanshika: तमिल एक्टर विशाल ने 12 साल छोटी साई धनशीका से की सगाई, 48वें बर्थडे पर शेयर की खुशी
तमिल अभिनेता विशाल कृष्ण रेड्डी ने 12 साल छोटी अभिनेत्री साई धनशीका से सगाई की है। अभिनेता ने 48वें जन्मदिन के मौके पर सगाई की खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। देखें फोटो...
तमिल एक्टर विशाल ने 12 साल छोटी साई धनशीका से की सगाई।
Sai Dhanshika: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता विशाल कृष्ण रेड्डी ने 12 साल छोटी अभिनेत्री साई धनशीका संग सगाई कर ली है। इस खास खबर की जानकारी उन्होंने अपने 48वें जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर दी। दोनों ने अपने परिवार और खास लोगों की मौजूदगी में सगाई की रस्में निभाईं। जिसकी कुछ तस्वीरें दोनों में संयुक्त रूप से अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जो फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही हैं। यूजर्स से लेकर सेलेब्स तक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
अभिनेता विशाल ने साई धनशीका संग की सगाई
अभिनेता द्वारा शेयर पहली तस्वीरों में विशाल और धनशीका कैमरे के सामने मुस्कराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। धनशीका ने ट्रेडिशनल साड़ी पहनी हुई है, जबकि विशाल सफेद शर्ट और वेस्टी में दिखाई दिए। दोनों के गले में फूलों की माला है और विशाल ने धनशीका को प्यार से बाहों में लिया हुआ है।
दूसरी तस्वीर एक क्लोज-अप शॉट है जिसमें दोनों एक-दूसरे को अंगूठी पहना रहे हैं। तीसरी और आखिरी तस्वीर में विशाल और धनशीका अपने परिवार वालों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। खास बात ये रही कि ये समारोह विशाल के 48वें जन्मदिन के दिन ही आयोजित किया गया।
अभिनेता ने पोस्ट के साथ लिखा प्यारा नोट
इस पोस्ट को शेयर करते हुए विशाल ने लिखा, "आप सभी का धन्यवाद, जो दुनिया के हर कोने से मुझे मेरे खास जन्मदिन पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेज रहे हैं।" उन्होंने आगे लिखा कि वे "सकारात्मक और धन्य" महसूस कर रहे हैं क्योंकि वे अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं। "सगाई की यह खुशखबरी साझा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज @saidhanshika और हमारे परिवारों की मौजूदगी में हुई। हमेशा की तरह आपके आशीर्वाद और अच्छे वाइब्स की कामना करता हूं।"
विशाल और धनशीका का करियर
विशाल एक लोकप्रिय भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने 2004 की रोमांटिक थ्रिलर 'चेल्लामाए' से मुख्य भूमिका में डेब्यू किया था। उन्होंने 'संडकोझी', 'थिमिरु', 'थामीरभारानी', 'मलैकोट्टई' जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया है। निर्माता के तौर पर उन्होंने 'पांडिया नाडु' (2013), 'नान सिगप्पु मनीधन' (2014), 'पूजाई' (2014) जैसी फिल्में बनाई हैं। उन्हें 2006 में कलैमामणि अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
साई धनशीका तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने 2006 में तमिल फिल्म 'थिरुडी' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'पेरानमई' (2009), 'अरावान' (2012), 'परदेशी' (2013), 'कबाली' (2016) जैसी फिल्मों में नजर आईं।