Actor Krishna: श्रीकांत के बाद एक्टर कृष्णा ड्रग्स केस में गिरफ्तार; हाई-प्रोफाइल कोकीन मामले के घेरे में कई कलाकार

Actor Krishna arrested: अभिनेता श्रीकांत के कबूलनामे के बाद चेन्नई ड्रग केस में तमिल अभिनेता कृष्णा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Updated On 2025-06-26 17:53:00 IST

तमिल एक्टर कृष्णा ड्रग्स केस में गिरफ्ता

Actor Krishna Arrested: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लोकप्रिय अभिनेता कृष्णा कुलशेखरन को गुरुवार को चेन्नई पुलिस ने ड्रग्स से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। उनसे पहले बुधवार, 25 जून को पूछताछ की गई थी। इसी मामले में कुछ दिन पहले अभिनेता श्रीकांत को भी नुंगमबक्कम पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था।

ड्रग्स केस में कृष्णा गिरफ्तार
कृष्णा के साथ एक कथित ड्रग पैडलर केविन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 4 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है, जिनमें एआईएडीएमके (AIADMK) के पूर्व पदाधिकारी प्रसाद का नाम भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि इन सभी की गिरफ्तारी चेन्नई के एक पब में हुई मारपीट की घटना के बाद हुई जांच के दौरान सामने आई, जिसमें ड्रग्स के इस्तेमाल की बात सामने आई।

तमिल फिल्म इंडस्ट्री पर मंडरा रहा है शक
पुलिस जांच के दौरान ड्रग्स की मौजूदगी का खुलासा हुआ, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है। सूत्रों की मानें तो जांच का दायरा अब तमिल फिल्म उद्योग के अन्य सदस्यों तक भी बढ़ सकता है, जिससे आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

एक्टर श्रीकांत से हुई पूछताछ
इससे पहले अभिनेता श्रीकांत से पूछताछ के बाद उनका ब्लड सैंपल लिया गया था, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। अब सबकी निगाहें कृष्णा की गिरफ्तारी के बाद होने वाली जांच और पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

कौन हैं कृष्णा कुलशेखरन?
कृष्णा कुलशेखरन का जन्म 14 फरवरी 1978 को हुआ था। वह तमिल सिनेमा के वर्सेटाइल एक्टर और निर्माता हैं। उन्हें 'काझुगु', 'यामीरुक्का बयामे', 'पांडिगई' और 'विझिथिरु' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

Tags:    

Similar News