Tamannaah Bhatia: फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स में तमन्ना का बोल्ड लुक, फैंस बोले- Awesome

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर वाइन रेड गाउन में बोल्ड लुक से सबका दिल जीत लिया.

Updated On 2025-09-08 20:40:00 IST

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का हॉट लुक (Image: tamannaah bhatia/instagram)

Tamannaah Bhatia: जब बात बिंदास ग्लैमर और सहजता के मेल की आती है, तो तमन्ना भाटिया का नाम सबसे आगे आता है। दरअसल, फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर उन्होंने ऐसा जलवा बिखेरा कि पूरी महफिल उनकी होकर रह गई। उनका अंदाज ऐसा लग रहा था मानो नजरे हटा ही नहीं सकते...

बता दें, एक्ट्रेस तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर इस लुक को शेयर करते हुए लिखा कि “Tonight for @filmfare Glamour and Style Awards 2025”, इस एक पोस्ट ने ही फैशन जगत और फैंस दोनों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया।

वाइन-रेड गाउन में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया के गाउन को देखकर ऐसा लग रहा था मानो हर तरफ सिर्फ रोशनी ही रोशनी छाने लगी। वहीं गाउन का हाई हॉल्टर नेकलाइन उनके लुक में बोल्डनेस से जोड़ रहा था। इस ड्रेस में सबसे खास बात थी चमकती हुई झिलमिलाहट, इसी को देखकर फैंस दीवाने हो गए।

मेकअप कैसा था

  • तमन्ना के मेकअप ने इस पूरे लुक में चार चांद लगा दिए।
  • उनकी त्वचा को ग्लोइंग और चमकता हुआ दिखाया गया था।
  • रोज ब्लश ने गालों पर नेचुरल ग्लो दिखाया था।
  • ब्राउन आइशेडो लंबी पलकें और हल्की सी काजल की रेखा ने उनकी आँखों को आकर्षक और रहस्यमयी बनाया।
  • रोज-न्यूड लिपस्टिक ने पूरे मेकअप को बैलेंस करते हुए लुक को और भी क्लासी बना दिया।

हेयरस्टाइल कैसी थी

  • तमन्ना के बाल उनके लुक का सबसे बड़ा हाइलाइट थे।
  • नीचे की तरफ से थोड़े वेव्स में स्टाइल किए गए उनके खुले बाल कंधों पर लहराते हुए बेहद आकर्षक लग रहे थे।
  • हल्का-सा साइड पार्टिंग उन्हें खूबसूरत टच दे रहा था।
  • बालों की स्टाइल मैग्जीन सूट के लिए काफी सही लग रही थी।
  • यह हेयरस्टाइल उनके पूरे लुक में नयापन लेकर आ रहा था।

रेड कार्पेट पर तमन्ना का जलवा

रेड कार्पेट पर जैसे ही तमन्ना चलीं, हर तरफ का कैमरा उनकी ओर मुड़ गया। उनका कॉन्फिडेंस, मुस्कान और अंदाज इस बात को बताता है कि, वह सिर्फ़ एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक फैशन आइकन भी हैं। उनका यह लुक दिखाता है कि ग्लैमर का मतलब सिर्फ़ चकाचौंध नहीं होता, बल्कि सेंस ऑफ स्टाइल, आत्मविश्वास और पर्सनैलिटी भी इसमें अहम भूमिका निभाते हैं।

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का यह रेड कार्पेट लुक सिर्फ़ एक आउटफिट नहीं था, बल्कि फैशन को शानदार तरीके से पेश करना था। वाइन-रेड गाउन, परफेक्ट मेकअप और ग्लैमरस हेयरस्टाइल ने उन्हें उस शाम का सबसे बड़ा आकर्षण बना दिया।

फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स 2025 की रात इस बात की गवाह बनी कि तमन्ना भाटिया के लिए ग्लैमर सिर्फ़ एक शब्द नहीं बल्कि एक पहचान है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News