Sushmita Sen: 31 साल पहले सुष्मिता सेन यूं बनी थीं भारत की पहली मिस यूनिवर्स; देखें अनदेखी तस्वीरें

अभिनेत्री सुष्मिता सेन 1994 में भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं। इस उपलब्धि को उन्हें 31 साल हो गए हैं जिसके जश्न में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ पुरानी यादें ताजा कीं।

Updated On 2025-05-21 15:03:00 IST

सुष्मिता सेन 1994 में भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं।

Sushmita Sen: सुष्मिता सेन, बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस जिनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं, लेकिन उनकी खास उपलब्धि के लिए पूरा भारत उनपर गर्व करता है। 31 साल पहले, 21 मई 1994 को सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स (Miss Universe) चुनी गई थीं। महज 18 साल की उम्र में एक्ट्रेस भारत का मान बढ़ाया और आज वही खास पल है जब एक्ट्रेस अपनी इस उपलब्धि का जश्न मना रही हैं।

सुष्मिता सेन ने शेयर कीं थ्रोबैक तस्वीरें
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के 31 साल बाद अभिनेत्री ने इस खास पल को दोबारा जिया है और सोशल मीडिया पर अपनी यादों के पिटारे से इस ब्यूटी पेजेंट की तमाम अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर कई पोटो शेयर की जिसमें उन पलों की झलक है उन्होंने मिस यूनिवर्स का जात अपने सिर पर पहना था। उनकी तापोशी फिलिपींस में हुई थी जहां अन्य प्रतिभागियों के साथ उनका कॉम्पीटिशन था।

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को साथ लंबे कैप्शन में अपनी जर्नी के बारे में लिखा- "21 मई 1994 #मनीला... एक ऐतिहासिक जीत जिसने 18 साल की एक भारतीय लड़की को यूनिवर्स से परिचित कराया! जिसने संभावनाओं की दुनिया खोली, आशाओं की ताकत दिखाई, प्रेम की उदारता पर प्रकाश डालना सिखाया। दुनिया घूमने और कुछ प्रेरणादायक लोगों से मिलने का सौभाग्य दिया।"

उन्होंने आगे लिखा- "मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत की 31वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं! अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान, मैं हमेशा गर्व के साथ संजो कर रखूंगी! ये सपने हैं, असंभव किस्म के... क्योंकि मैं जानती हूं, ब्रह्मांड हमारे पक्ष में कुछ जरूर रचता है!"

Tags:    

Similar News