Govinda: 'मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है' तलाक पर सुनीता आहूजा का जवाब हुआ Viral; देखें Video

गोविंदा और सुनीता आहूजा ने गणेश चतुर्थी पर एक साथ नज़र आकर तलाक की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। सुनीता से साफ कहा- 'गोविंदा सिर्फ मेरा है'। देखिए वीडियो

Updated On 2025-08-27 18:40:00 IST

सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों पर दिया जवाब

Sunita Ahuja Video: बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच तलाक की अफवाहों पर विराम लग चुका है। दोनों ने 27 अगस्त को एक साथ अपने घर पर गणेश चतुर्थी का जश्न मना कर तलाक की खबरों प्र ब्रेक लगा दिया है। इसी बीच सुनीता ने साफ-साफ कहा है कि गोविंदा सिर्फ उनके हैं और उनका कोई तलाक नहीं हो रहा है। जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा...

तलाक की अफवाहों पर बोलीं सुनीता

गणेश चतुर्थी के पर्व पर सुनीता ने मीडिया से बातचीत में तलाक की खबरों पर कहा-
"अगर कुछ होता तो क्या हम इतने पास होते? कोई हमें अलग नहीं कर सकता – ऊपर से भगवान आ जाए या शैतान, फिर भी नहीं!"

“मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुनीता ने एक फिल्म का हवाला देते हुए कहा- "एक फिल्म थी ना 'मेरा पति सिर्फ मेरा है', वैसे ही मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है और किसी का नहीं। जब तक हम खुद कुछ न कहें, प्लीज कोई भी कुछ न बोले।" इसी के साथ उन्होंने अफवाहें फैलाने वालों की बोलती बंद कर दी है।

इससे पहले गोविंदा के मैनेजर ने भी स्पष्ट किया था कि दोनों के आपसी मतभेद के चलते सुनीता ने तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन बाद में बातचीत के जरिए सुलह हो गई और अब दोनों एक साथ हैं। वहीं, उनकी बेटी टीना आहूजा ने भी तलाक की खबरों को बिलकुल बेबुनियाद बताया था।

Tags:    

Similar News