Big News: सोनू सूद और युवराज सिंह को ED का समन, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में होगी पूछताछ
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ईडी के घेर में आ गए हैं। अवैध सट्टेबाज़ी ऐप मामले में दोनों हस्तियों को ईडी ने समन जारी किया है।
सोनू सूद और युवराज सिंह को ED का समन
ED summons Sonu Sood: एंटरटेनमेंट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को समन जारी किया है। ये समन अवैध सट्टेबाज़ी ऐप 1xBet से जुड़े मामले में भेजा गया है जिसमें दोनों हस्तियों से पूछताछ होगी।
ईडी के मुताबिक, युवराज सिंह को 23 सितंबर और सोनू सूद को 24 सितंबर को दिल्ली स्थित मुख्यालय में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
कई सितारे आए जांच के घेरे में
जांच एजेंसी इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या इन दोनों हस्तियों का किसी भी रूप में इस प्लेटफॉर्म के प्रचार या उससे जुड़े लेनदेन में कोई संबंध रहा है। इससे पहले इस मामले में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, और भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह और सुरेश रैना भी ईडी के जांच के घेरे में आ चुके हैं। पूछताछ उन प्रमोशनल गतिविधियों को लेकर की जा रही है जो अवैध सट्टेबाज़ी साइट्स से जुड़ी हो सकती हैं।
एनडीटीवी प्रॉफिट से बात करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "ये सट्टेबाज़ी प्लेटफ़ॉर्म 1xBat और 1xBat Sporting Lines जैसे सरोगेट नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन विज्ञापनों में अक्सर QR कोड शामिल होते हैं, जो सीधे उपयोगकर्ताओं को अवैध सट्टा साइट्स पर ले जाते हैं-जो कि भारतीय कानून का खुला उल्लंघन है।"
सोनू सूद का वर्क फ्रंट
52 वर्षीय अभिनेता सोनू सूद हाल ही में एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘माधा गजा राजा’ में नज़र आए थे। इससे पहले वह अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ में दिखे थे, जिसमें उनके साथ जैकलिन फर्नांडिस, दिब्येंदु भट्टाचार्य और विजय राज ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं।