Sonakshi Sinha: पति के साथ मस्जिद गईं सोनाक्षी सिन्हा, जूतों को लेकर हुईं ट्रोल तो दिया मुंहतोड़ जवाब
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में अपने पति जहीर इकबाल संग अबू धाबी में एक मस्जिद का दीदार करती नजर आईं। पर लोगों ने उन्हें एक चीज की वजह से ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Sonakshi Sinha (Photo- Instagram)
Sonakshi Sinha: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने पति जहीर इकबाल के साथ अबू धाबी की यात्रा पर हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने शेख ज़ायेद ग्रैंड मस्जिद से अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कीं जिसको लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। ट्रोल्स ने सोनाक्षी और जहीर पर आरोप लगाया कि वे मस्जिद के अंदर जूते पहनकर गए, जो धार्मिक भावनाओं का अपमान है। इस ट्रोलिंग पर अब सोनाक्षी ने प्रतिक्रिया दी है।
ट्रोल को सोनाक्षी का करारा जवाब
सोनाक्षी के पोस्ट पर एक यूज़र ने कमेंट किया, "जूते पहनकर मस्जिद में जाना बहुत बड़ा गुनाह है।" इस पर सोनाक्षी ने न सिर्फ सफाई दी, बल्कि ट्रोल को ज़बरदस्त तरीके से जवाब भी दिया। उन्होंने लिखा- “इसलिए जूतों के साथ अंदर नहीं गए। ध्यान से देखो, मस्जिद के बाहर ही हैं हम। अंदर जाने से पहले उन्होंने हमें जूते रखने की जगह दिखाई और हमने उतार दिए। इतना तो हमें भी आता है। चलिए, अब आगे बढ़िए।”
उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स ने भी उनका समर्थन किया।
हिजाब लुक को लेकर भी हुईं ट्रोल
तस्वीरों में सोनाक्षी हरे और सफेद प्रिंटेड कुर्ता-पायजामा में दिखीं, सिर पर हरे रंग का दुपट्टा ओढ़े हुए। वहीं, जहीर ब्लैक शर्ट और ग्रीन पैंट्स में नजर आए। यह तस्वीरें ऐसे समय सामने आई हैं जब हाल ही में दीपिका पादुकोण को भी अबू धाबी टूरिज्म प्रमोशन के दौरान हिजाब पहनने पर ट्रोल किया गया था। इसी बीच सोनाक्षी को भी हिजाब लुक के लिए ट्रोल किया गया।
सोनाक्षी और जहीर की इंटरफेथ मैरिज भी निशाने पर
बताते चलें, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को उनकी इंटरफेथ मैरिज के लिए भी ट्रोल किया जाता है। कई सालों तक डेटिंग करने के बाद 23 जून 2024 को दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद मुंबई के बास्टियन में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी रखी गई थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां शामिल हुई थीं। हालांकि सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और जहीर के अंतरधार्मिक विवाह को लेकर निशाना बनाया जाता है।