Sholay 50 Years: सचिन पिलगांवकर ने बताया क्यों रमेश सिप्पी ने उनका गब्बर वाला खास सीन हटा दिया था

Sholay 50th Anniversary: फिल्म ‘शोले’ में रहीम चाचा के बेटे का किरदार निभाने वाले सचिन पिलगांवकर ने बताया कि क्यों निर्देशक रमेश सिप्पी ने उनका गब्बर सिंह वाला खास सीन हटा दिया था। जानें पूरा किस्सा।

Updated On 2025-08-15 13:20:00 IST

sholay 50 years

sholay 50 years: बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म ‘शोले’ (Sholay) को रिलीज हुए आज 50 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में रहीम चाचा के बेटे का किरदार निभाने वाले अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने इस खास मौके पर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है। सचिन ने बताया कि फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने उनका एक अहम सीन एडिटिंग के दौरान हटा दिया था। यह सीन गब्बर सिंह (अमजद खान) के अड्डे पर शूट हुआ था, जहां गब्बर उनके किरदार को मारता है।

उन्होंने कहा, “पहली वजह थी कि फिल्म पहले से ही बहुत लंबी हो रही थी। दूसरी वजह ये कि 16-17 साल के लड़के की हत्या दिखाना स्क्रीन पर अजीब लगता। इसलिए रमेशजी ने इसे हटवा दिया।”

सचिन के अनुसार, फाइनल वर्जन में गब्बर के हाथ पर एक काली चींटी दिखाई जाती है, जिसे मारते हुए वह कहता है, “रामगढ़ का बेटा आया है” और इसके बाद गांव में उनके किरदार की लाश दिखाई जाती है।

उन्होंने माना कि उस वक्त एक अभिनेता के तौर पर यह सीन कटने का उन्हें अफसोस हुआ था, लेकिन आज, बतौर निर्देशक, वह रमेश सिप्पी के इस फैसले को सही मानते हैं। फिल्म ‘शोले’ 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी और यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है।

Tags:    

Similar News