Shilpa Shetty Multicolored Lehenga: गरबा नाइट में मचाना चाहती हैं धूम, शिल्पा शेट्टी का लुक करें ट्राय
Shilpa Shetty: डांडिया नाइट्स के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का मल्टीकलर लहंगा लुक बना फैशन इंस्पिरेशन, जानें कैसे आपको भी मिल सकता है ये खूबसूरत स्टाइल।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का यह मल्टीकलर लहंगा लुक (Image: varindertchawla)
Shilpa Shetty Multicolored Lehenga Look: गरबा और डांडिया नाइट्स का सीजन आते ही लड़कियां और महिलाएं अपने आउटफिट को लेकर सबसे अधिक उत्साहित रहती हैं। हर कोई महिला चाहती है कि उसका लुक सबसे हटकर और स्टाइलिश दिखे। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नया लुक फैशन लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट इंस्पिरेशन बन गया है।
दरअसल, शिल्पा की हाई हाफ पोनीटेल, बैकलेस चोली और मल्टीकलर लहंगे ने लड़कियों को गरबा नाइट्स के लिए ऑप्शन दे दिया है। आइए जानते हैं शिल्पा शेट्टी के इस लुक की खास बातें और आप इसे कैसे अपने गरबा नाइट लुक में शामिल कर सकती हैं।
गरबा नाइट के लिए मल्टीकलर लहंगा स्टाइल टिप्स
मल्टीकलर लहंगा
शिल्पा शेट्टी का यह लहंगा कई रंगों का खूबसूरत मेल है। ब्लू, पिंक, ऑरेंज, येलो और ग्रीन शेड्स ने इसे और भी आकर्षक बना दिया। गरबा नाइट्स में ऐसे चमकदार रंग पर्फेक्ट रहते हैं क्योंकि डांस और लाइट्स के बीच ये रंग सबसे ज्यादा उभर कर आते हैं।
- गरबा नाइट्स के लिए मल्टीकलर लहंगा चुनें।
- कॉटन सिल्क या जॉर्जेट जैसे हल्के फैब्रिक का चुनाव करें ताकि डांस करते वक्त आराम महसूस हो।
बैकलेस चोली से मिला मॉडर्न टच
शिल्पा ने अपने लहंगे के साथ बैकलेस चोली पहनी, जिसने इस पारंपरिक आउटफिट में मॉडर्न स्टाइल जोड़ दिया। बैकलेस डिजाइन न सिर्फ ग्लैमरस लगता है बल्कि गरबा नाइट के लिए स्टाइलिश ऑप्शन भी है।
- अगर आप बैकलेस पहनने में सहज नहीं हैं, तो डीप नेक या स्लीवलेस चोली का चुनाव कर सकती हैं।
- कॉन्ट्रास्टिंग कलर की चोली चुनें जिससे लुक और आकर्षक लगे।
हाफ पोनीटेल
शिल्पा ने अपने लुक को हाई हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल से पूरा किया। यह हेयरस्टाइल चेहरे को उभारता है और डांस करते समय भी बाल परेशान नहीं करते।
- हेयर को वॉल्यूम देने के लिए पहले हल्के कर्ल बना लें।
- फिर उन्हें हाफ पोनीटेल में बांधें।
- डेकोरेटिव हेयर पिन्स या जूड़े का गजरा भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
ज्वेलरी
इस लुक में शिल्पा ने एक्सेसरीज़ बहुत ही सटल रखीं। बस स्टेटमेंट ईयररिंग्स और चूड़ियां उनके लुक को पूरा करने के लिए काफी थीं। गरबा नाइट्स में ज्यादा भारी ज्वेलरी पहनने से डांस करना मुश्किल हो सकता है, इसलिए मिनिमल ज्वेलरी सबसे सही रहती है।
- बड़े झुमके या चांदबाली के साथ चूड़ियों का कॉम्बिनेशन पर्फेक्ट रहेगा।
- अगर चाहें तो माथा पट्टी या मांगटीका भी लगा सकती हैं।
मेकअप
शिल्पा का मेकअप इस लुक में बेहद नैचुरल और फ्रेश नजर आया। ब्रॉन्ज बेस, न्यूड लिपस्टिक और हल्का आईशैडो उनके चेहरे की खूबसूरती को निखार रहा था।
- लंबे समय तक टिकने वाला मैट बेस चुनें ताकि पसीने और डांस के दौरान मेकअप खराब न हो।
- स्मोकी आई या ब्रॉन्ज़ आईशैडो के साथ न्यूड या पिंक शेड लिपस्टिक लगाएँ।
- हल्का हाईलाइटर चेहरे को ग्लो देगा।
- गरबा नाइट के लिए क्यों है परफेक्ट?
गरबा नाइट्स में आउटफिट सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि आरामदायक भी होना चाहिए। शिल्पा का यह मल्टीकलर लहंगा हल्के फैब्रिक में है, जो डांस करते समय मूवमेंट को आसान बनाता है। साथ ही बैकलेस चोली और हाई पोनीटेल पूरे लुक को स्टाइलिश और फेस्टिव बनाते हैं।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का यह मल्टीकलर लहंगा लुक आने वाले गरबा और डांडिया नाइट्स के लिए फैशन का शानदार आइडिया है। इसमें पारंपरिक और मॉडर्न का सही संतुलन है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में सबका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती हैं, तो शिल्पा का यह लुक जरूर ट्राय करें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।