Shilpa Shetty Cool Look: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का कूल लुक, कैप और लैदर जैकेट में आईं नजर
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी मुंबई एयरपोर्ट पर कैप और लैदर जैकेट में कूल लुक में नजर आईं, उनके स्टाइलिश अंदाज ने सभी का ध्यान खींचा
आज के समय में बॉलीवुड सेलेब्स न सिर्फ फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं, बल्कि उनके एयरपोर्ट लुक भी फैंस और फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन बन चुके हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में तब देखने को मिला जब फिटनेस क्वीन और स्टाइल आइकन शिल्पा शेट्टी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। सिर पर कैप, कंधे पर काली लैदर जैकेट और बेहद कैजुअल लुक में नजर आईं हैं। उनकी स्टाइलिंग इतनी अलग थी कि हर कोई उनकी तरफ देखने पर मजबूर हो गया।
बता दें, शिल्पा शेट्टी हमेशा से ही अपनी फिट बॉडी, गॉर्जियस स्किन और स्टाइलिश अपीयरेंस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में जब वह एयरपोर्ट पर नजर आईं, तो उनका लुक देखते ही बनता था। उन्होंने ब्लैक लैदर जैकेट अपने कंधों पर इस तरह से से डाली थी कि, हर कोई इस स्टाइल को अपनाना चाहेगा.
शिल्पा का नैचुरल ग्लो
शिल्पा ने अपने मेकअप को बेहद मिनिमल रखा, जिससे उनका नैचुरल ग्लो साफ नजर आ रहा था। ओवरऑल लुक में कोई भी हिस्सा ओवरडोन नहीं लगा, और यही चीज उनके स्टाइल को अलग बनाती है। साथ ही उन्होंने एक बड़ा ट्रैवल बैग कैरी किया हुआ था, जो लुक को और ज्यादा कूल बना रहा था।
यह पहली बार नहीं है जब शिल्पा शेट्टी ने अपने एयरपोर्ट लुक से सबका ध्यान खींचा हो। इससे पहले भी कई बार वह अपने स्पोर्टी, बोहेमियन या एथनिक लुक्स के साथ ट्रेंड सेट करती नजर आई हैं। लेकिन इस बार उनके वेस्टर्न कैजुअल लुक ने साबित कर दिया कि वह हर स्टाइल को पूरी कॉन्फिडेंस के साथ कैरी कर सकती हैं।
यंग लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन
शिल्पा का यह एयरपोर्ट लुक खासतौर पर उन लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन हो सकता है जो ट्रैवलिंग के दौरान कंफर्ट और स्टाइल के बीच बैलेंस बनाना चाहती हैं। अगर आप भी अपने सिंपल आउटफिट में थोड़ा स्टाइल एड करना चाहती हैं, तो शिल्पा जैसा जैकेट और कैप लुक जरूर ट्राई करें। शिल्पा शेट्टी का ये लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक एक बार फिर बताता है कि सही फैशन सेंस और आत्मविश्वास के साथ कोई भी लुक कैरी किया जा सकता है। उनका यह स्टाइल स्टेटमेंट यकीनन फैशन लवर्स के लिए एक परफेक्ट गाइड बन सकता है।