Samantha Ruth Prabhu: समांथा ने तलाक के 4 साल बाद हटवाया नागा चैतन्या के नाम का Tattoo, YMC टैटू गायब होने पर फैंस में हलचल
हाल ही में अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें समांथा की गर्दन पर नागा चैतन्य से जुड़ा टैटू अब नहीं है। जिसने फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है।
Samantha Ruth Prabhu: अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म या नए प्रोजेक्ट को लेकर नहीं, बल्कि अपने टैटू को लेकर हैं। दरअसल, सामंथा ने अपने पूर्व पति नागा चैतन्य से जुड़ा टैटू हटा दिया है, जिसे उन्होंने उस फिल्म के नाम पर बनवाया था, जहां दोनों की पहली मुलाकात हुई थी।
शुक्रवार 6 जून को सामंथा ने अपनी नई पहल ‘Nothing To Hide’ का ऐलान करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खुद कैमरे के सामने आती हैं, एक बोर्ड पर लिखती हैं और फिर मुड़कर चली जाती हैं। लेकिन फैंस की नजर उनके गर्दन के पीछे की तरफ गई, जहां पहले YMC टैटू हुआ करता था, वहां अब कुछ नहीं था। एक यूज़र ने कमेंट किया, "सामंथा ने अपना YMC टैटू हटवा लिया है।" दूसरे ने कहा, "मुझे कोई टैटू नहीं दिख रहा है।"
क्या है टैटू की कहानी?
दरअसल, YMC टैटू सामंथा के लिए सिर्फ एक डिजाइन नहीं था, यह उनके करियर और निजी जीवन की एक महत्वपूर्ण स्मृति थी। साल 2010 में रिलीज़ हुई 'ये माया चेसावे' उनकी डेब्यू फिल्म थी और इसी फिल्म के सेट पर उनकी नागा चैतन्य से पहली मुलाकात हुई थी। यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई, जो 2017 में शादी तक पहुंची।
फैंस इस फिल्म को दोनों के रिश्ते की शुरुआत मानते हैं और टैटू को उस प्यार का प्रतीक। लेकिन साल 2020 में अलगाव और 2021 में तलाक के बाद सामंथा ने धीरे-धीरे उन यादों को पीछे छोड़ना शुरू कर दिया।
पहले भी हटाए जा चुके हैं टैटू
यह पहली बार नहीं है जब सामंथा ने नागा चैतन्य से जुड़े टैटू को हटाया हो। इस साल मई में, एक रेडिट यूज़र ने नोट किया था कि उनकी कलाई पर बना टैटू “Create your own reality” अब फीका दिख रहा है। यह टैटू उन्होंने और नागा ने साथ बनवाया था।
बता दें कि अप्रैल 2022 में एक Ask Me Anything सेशन में एक फैन के सवाल पर सामंथा ने कहा था, "अगर मैं अपने छोटे वाले वर्ज़न को कुछ सलाह दे सकती, तो कहती कभी टैटू मत बनवाना। कभी नहीं।" हालांकि, उन्होंने यह बात मज़ाकिया लहजे में कही, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कान के पीछे एक गहरा संदेश छुपा था।
काजल सोम