सलमान खान के 60वें जन्मदिन का जश्न: पैप्स के साथ काटा केक; धोनी, करिश्मा-संजय दत्त समेत कई सितारे पनवेल फार्महाउस पहुंचे

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। 26 दिसंबर की रात उन्होंने अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर पैपराज़ी के साथ केक काटकर इस खास दिन की शुरुआत की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Updated On 2025-12-27 13:10:00 IST

सलमान खान के 60वें बर्थडे पर पनवेल फार्महाउस में ग्रैंड पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें तमाम सितारे शामिल हुए।

Salman Khan 60th birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के 60वें जन्मदिन का जश्न बीती रात से शुरू हो चुका है। 27 दिसंबर को एक्टर के पनवेल स्थित फार्महाउस पर करीबी दोस्तों और परिवार के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी गई। पार्टी शुरू होने से पहले सलमान ने मीडिया फोटोग्राफरों के साथ समय बिताया और उनके साथ केक काटकर जश्न की शुरुआत की।

आधी रात को पैपराज़ी के साथ सेलिब्रेशन

जैसे ही घड़ी ने रात 12 बजाए, सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच फार्महाउस से बाहर आए। बाहर मौजूद पपराज़ी ने ‘हैप्पी बर्थडे’ गाकर उनका स्वागत किया। सलमान ने लाल और सफेद रंग का केक काटा और फोटोग्राफ़रों को खुद केक खिलाया। इस दौरान वह बेहद खुश और सहज नज़र आए।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सलमान कैज़ुअल लुक में दिखे—ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम्स के साथ उनका क्लीन-शेव लुक चर्चा में रहा। सलमान ने मीडिया से गर्मजोशी से बातचीत की, मुस्कुराते हुए पोज़ दिए और उनके साथ हल्के-फुल्के पल साझा किए।

परिवार और दोस्तों की मौजूदगी

जन्मदिन के जश्न में सलमान के पिता सलीम खान सहित कई करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। इंडस्ट्री से भी कई मेहमानों को फार्महाउस पहुंचते देखा गया, जिनमें एमएस धोनी, करिश्मा कपूर, संजय दत्त, संगीता बिजलानी और अभिनेत्री हुमा कुरैशी जैसे नाम भी शामिल है।



आगे की फिल्में और प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल ही में फिल्म सिकंदर में नज़र आए थे। इसके अलावा उन्होंने आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज़ द बा**ड्स ऑफ बॉलीवुड* में कैमियो किया और रियलिटी शो बिग बॉस 19 की मेज़बानी भी की।

अब सलमान जल्द ही फिल्म बैटल ऑफ गलवान में दिखाई देंगे। यह फिल्म साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है, जिसमें भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच बिना हथियारों के हुई झड़प को दर्शाया जाएगा। फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में होंगी और इसका निर्देशन अपूर्वा लखिया कर रहे हैं।

60वें जन्मदिन पर सलमान खान का यह सादा लेकिन दिल से किया गया जश्न उनके फैंस और मीडिया—दोनों के लिए यादगार बन गया।

Tags:    

Similar News