'टिप टिप बरसा पानी' पर राशा थडानी ने लगांए कातिलाना ठुमके: डांस मूव्स देख फैंस बोले- रवीना 2.0! देखें Video

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में राशा अपनी मां के आईकॉनिक सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' जबरदस्त डांस कर रही हैं, जिसे देख फैंस को रवीना टंडन की याद आ गईं।

Updated On 2025-05-18 15:55:00 IST

Rasha Thadani Recreates Mom's Iconic Moves on ‘Tip Tip Barsa Pani’

Watch: आईकॉनिक सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' 90 के दशक के उन सुपरहिट गानों में से एक है, जिसे सुनते ही आज भी लोगों के पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं। इस गाने ने रवीना टंडन को डांसिंग दीवा के तौर पर एक नई पहचान दी थी। येलो साड़ी में उनका वह रेन डांस आज भी बॉलीवुड के सबसे यादगार पलों में गिना जाता है।

अब, सालों बाद, उन्हीं की बेटी राशा थडानी ने इस क्लासिक नंबर पर ऐसा धमाकेदार डांस किया है कि फैंस के दिलों में एक बार फिर वही धड़कनें लौट आई हैं। राशा के एक्सप्रेशन्स, मूव्स और कॉन्फिडेंस ने हर किसी को चौंका दिया है। इन कातिलाना डांस मूव्स को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं—"रवीना 2.0 आ चुकी है!" 

‘टिप टिप बरसा पानी’ पर राशा का किलर डांस वीडियो

Zee Cine Awards 2025 के मंच पर राशा थडानी ने मां रवीना टंडन के आइकॉनिक सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ को रिक्रिएट किया। उन्होंने बिल्कुल मां रवीना के जैले यलो ड्रेस को पहन अपने किलर मूव्स और एक्सप्रेशंस से सभी को चौंका दिया। उनकी परफॉर्मेंस न सिर्फ रवीना के क्लासिक डांस की याद दिला गई, बल्कि दर्शकों और फैंस को एक नई डांसिंग स्टार की झलक भी दिखा गई।

‘उई अम्मा’ गाना भी खूब हुआ पॉपुलर

राशा थडानी हाल ही में अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में रहीं। उन्होंने फिल्म ‘आजाद’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा, जिसमें उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन लीड रोल में नजर आए। फिल्म में अजय देवगन और डायना पेंटी भी अहम किरदारों में थे।

हालाँकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली, लेकिन इसका एक गाना ‘उई अम्मा’ खूब पॉपुलर हुआ। इस गाने में राशा के जबरदस्त डांस मूव्स ने सबका ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब तारीफ हुई। लोगों को लगा जैसे रवीना टंडन का जादू फिर से लौट आया हो।



Tags:    

Similar News