Rakul Preet: एक्ट्रेस रकुल प्रीत का वेकेशन लुक, मालदीव में कर रहीं एन्जॉय

Rakul Preet: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का मालदीव वेकेशन लुक सिंपल होते हुए भी बोल्डनेस से भरपूर है। स्विमसूट से को-ऑर्ड तक, हर आउटफिट में दिखीं क्लासी।

Updated On 2025-12-03 19:07:00 IST

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का मालदीव वेकेशन लुक (Image: rakulpreet) 

Rakul Preet: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का वेकेशन लुक सिंपल जरूर है, लेकिन बोरिंग बिल्कुल नहीं है। हाल ही में रकुल अपनी मालदीव ट्रिप पर गईं और उनके आउटफिट्स ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। स्विमसूट से लेकर को-ऑर्ड सेट तक, हर लुक में ताजगी, चमक और परफेक्ट समर वाइब देखने को मिला। उन्होंने यह दिखा दिया कि हॉलिडे ड्रे‌सिंग आसान हो सकती है, लेकिन उसे यूनिक और क्लासी बनाना पूरी तरह आप पर निर्भर करता है।

मालदीव की लहरें, शांत बीच और हल्की धूप, ऐसे माहौल में हर कोई रिलैक्स्ड महसूस करता है। लेकिन रकुल प्रीत सिंह ने अपनी वेकेशन स्टाइल को इतना खास बना दिया कि यह केवल छुट्टी नहीं, बल्कि एक फैशन शो जैसा लग रहा था। उनका हर आउटफिट इतना सोच समझकर और स्टाइलिश तरीके से पहना गया था कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ट्रॉपिकल प्रिंट स्विमसूट

रकुल के वेकेशन स्टाइल की शुरुआत एक खूबसूरत ट्रॉपिकल प्रिंट स्विमसूट से हुई। यह सिर्फ एक सिंपल स्विमवियर नहीं था, बल्कि एक ऐसा आउटफिट था जिसमें रंग, पैटर्न और डिजाइन सबकुछ कुछ था। इस लुक को खास बना रहा था रैप-स्टाइल स्कर्ट, जिसे रकुल ने स्विमसूट के ऊपर लेयर किया था। यह स्कर्ट हाई स्लिट वाली थी। अंदर का प्रिंट और कलर इस स्कर्ट के साथ और भी उभरकर दिख रहे थे।

ब्लू और व्हाइट को-ऑर्ड सेट पहना था

रकुल ने अपने वेकेशन वॉर्डरोब में सिर्फ बोल्ड आउटफिट ही नहीं रखा, बल्कि कुछ ऐसे सेट भी चुने जो आरामदायक और प्यारे दोनों थे। इसमें सबसे खूबसूरत था, ब्लू और व्हाइट टू-पीस सेट।

हाई-वेस्टेड शॉर्ट्स से मिला रिलैक्स्ड वाइब

उन्होंने हाई-वेस्टेड शॉर्ट्स पहने, जो आरामदायक फैब्रिक के थे। यह शॉर्ट्स हल्के, सांस लेने वाले और बेहद कंफर्टेबल थे। रकुल ने इस लुक के साथ बहुत कम एक्सेसरीज चुनीं, सिर्फ ब्रेसलेट्स पहने हुए थे।

रकुल प्रीत का हॉलिडे फैशन क्यों है खास?

  • हर आउटफिट को अपनी पर्सनैलिटी के अनुसार चुना है।
  • टैक्सचर्स, कलर्स और कट्स का परफेक्ट बैलेंस रखा है।
  • उनका लुक न तो ओवर था और न ही बहुत सिंपल।

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का मालदीव हॉलिडे फैशन इस बात का प्रमाण है कि समर और बीच वेकेशन सिर्फ स्विमसूट्स तक सीमित नहीं हैं। सही स्टाइलिंग, स्मार्ट एक्सेसरीज और रंगों की सही समझ के साथ हर वेकेशन लुक खास बन सकता है। अगर आप भी छुट्टियों की तैयारी कर रहे हैं, तो रकुल के ये आउटफिट्स आपके स्टाइल इंस्पिरेशन बन सकते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News