PM Modi Birthday: विवेक ओबरॉय ने किया ब्लड डोनेट, आमिर-शाहरुख खान, आलिया भट्ट ने दी खास बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-दुनिया की हस्तियां शुभकामनाएं दे रही हैं। शाहरुख -आमिर खान, रजनीकांत समेत कई फिल्मी सितारों ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी।

Updated On 2025-09-17 14:45:00 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर फिल्मी हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

Bollywood Celebs wishes PM Modi 75th birthday: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-दुनिया से बड़ी हस्तियां शुभकामनाएं भेज रहे हैं। राजनीति से लेकर फिल्म जगत तक, सभी ने अपने-अपने अंदाज़ में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय ने गुजराज के अहमदाबाद में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जहां उन्होंने खुद अपना रक्त दान किया। 

मीडिया से बातचीत में विवेक ओबरॉय ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इस आयोजन के जरिए 3 लाख यूनिट ब्लड डोनेशन का टारगेट रखा है जिसमें 75,000 ऐसे ब्लड डोनर्स को रजिस्टर किया है जो पहली बार रक्तदान करेंगे।

शाहरुख-आमिर खान ने वीडियो के जरिए दी शुभकामनाएं

वहीं बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने एक वीडियो संदेश के जरिए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।  



आलिया भट्ट ने अपने संदेश में कहा- पीएम मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई, आपका नेतृत्व हमारे महान राष्ट्र के भविष्य को आकार देता रहे और हमें और भी अधिक प्रगति की ओर ले जाए..."




Tags:    

Similar News