'नशे में को-एक्टर ने की गलत हरकत': मलयालम एक्ट्रेस Vincy Aloshious ने शाइन टॉम के खिलाफ की शिकायत

Vincy Aloshious: विन्सी एलोशियस ने को-एक्टर शाइन टॉम चाको के खिलाफ सेट पर नशीली दवाओं के प्रभाव में आकर अनुचित व्यवहार करने का मामला दर्ज कराया है।

Updated On 2025-04-17 16:13:00 IST
एक्ट्रेस विंसी एलोशियस ने को-एक्टर शाइन टॉम चाको के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Vincy Aloshous: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस विन्सी एलोशियस ने को-एक्टर शाइन टॉम चाको पर गंभीर आरोप लगाए हैं। PTI के मुताबिक, विंसी ने फिल्म सेट पर उनके साथ नशे की हालत में 'अनुचित व्यवहार' करने के आरोप में शाइन टॉम चाको के खिलाफ फिल्म चैंबर में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

फिल्म चैंबर के महासचिव साजी नंथयाट ने कहा कि शिकायत के आधार पर अभिनेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एलोशियस ने मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (AMMA) से भी चाको के दुर्व्यवहार के बारे में शिकायत की है। क्या है पूरा मामला, जानिए।

ये भी पढ़ें- Priyanka Deshpande: 'बिग बॉस तमिल' फेम प्रियंका देशपांडे ने BF संग की दूसरी शादी, जानें कौन हैं उनके दूसरे पति?

विंसी एलोशियस के आरोप
दरअसल हाल ही में "नो टू ड्रग्स" अभियान के सिलसिले में आयोजित एक कार्यक्रम में विंसी एलोशियस ने घोषणा की थी कि वह अब फिल्म सेट पर ड्रग्स का उपयोग करने वाले लोगों के साथ काम नहीं करेंगी। अपने इस फैसले के बारे में कई प्रश्नों का जवाब देते हुए, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया कि उन्हें और उनकी महिला सहकर्मी को एक को-स्टार के गलत व्यवहार का सामना करना पड़ा, जो सेट पर ड्रग्स का सेवन करता था।

वीडियो जारी कर बताई आपबीती
एलोशियस ने कहा कि जब फिल्म सेट पर उनकी ड्रेस को लेकर कोई समस्या हुई तो उस को-एक्टर ने सबके सामने उनसे कहा, "मैं इसे आपके लिए ठीक कर दूंगा", ये सुनते ही वह असहज हो गईं। वीडियो में उन्होंने कहा, "जब एक सीन की रिहर्सल चल रही थी, तब वह अपने मुंह से सफेद पाउडर भी थूक रहा था। यह स्पष्ट था कि वह सेट पर ड्रग का सेवन कर रहा था।"

बताते चलें, कुछ दिन पहले ही शाइन टॉम चाको को एर्नाकुलम के अतिरिक्त सत्र न्यायालय द्वारा 2015 के ड्रग्स मामले में बरी कर दिया गया था।

Similar News