'भूल भुलैया 3' के लिए MP के ओरछा पहुंचीं विद्या बालन: कार्तिक आर्यन और तृप्ति पहले से मौजूद, पुराने महलों में चल रही शूटिंग

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग इस वक्त मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा क्षेत्र में हो रही है। इस सिलसिले में अभिनेत्री विद्या बालन सोमवार को ओरछा पहुंची।

Updated On 2024-07-08 18:35:00 IST
Bhool Bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3 Update: कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर काफी बज बना हुआ है। इस वक्त फिल्म की कोलकाता और अन्य शहरों में शूटिंग चल रही है। जब से ये फिल्म अनाउंस हुई है तब से ही काफी सुर्खियों में हैं। इसको लेकर आए दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आती रहती है।

कार्तिक-तृप्ति ओरछा में कर रहे शूटिंग
बीते दिनों 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग के लिए कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश के लिए उड़ान भरी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस को बताया था कि फिल्म की शूटिंग एमपी के ओरछा में शेड्यूल हुई है। इसके लिए एक हफ्ते पहले कार्तिक आर्यन, फिल्म की लीड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ओरछा पहुंचे थे। अब इस फिल्म की एक और कास्ट की ओरछा में एंट्री हो गई है।

विद्या बालन भी ओरछा पहुंचीं
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा शहर में इस वक्त फिल्मी हस्तियों के आने का सिलसिला जारी है। कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के बाद सोमवार, 8 जुलाई को अभिनेत्री विद्या बालन भी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ओरछा पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक-वाइट कॉर्ड-सेट पहनीं नजर आईं।

 

बता दें ओरछा में स्थित पुराने महलों, किलों और अन्य क्षेत्रों में इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। ये फिल्म हॉरर-कॉमेडी है। इसके लिए ओरछा के पुराने स्मारकों और लोकेशन्स को शूटिंग के लिए चिन्हित किया गया है। 

एक हफ्ते से चल रही फिल्म की शूटिंग
एक बार फिर भूल भूलैया में विद्या बालन को देखने का मौका मिलेगा। इससे पहले 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया में विद्या बालन ने मंजूलिका का निगेटिव किरदार निभाया था। इसके बाद फिल्म के दूसरे पार्ट में विद्या का किरदार दर्शकों को देखने को नहीं मिला। लेकिन अब इसके तीसरे भाग में अभिनेत्री दिखाई देंगी।

Similar News