Tripti Dimri Hot Look : एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को देख फैंस खो बैठे होश! न्यू स्टाइल स्वेटर में इंटरनेट का बढ़ा पारा

Tripti Dimri Hot Look : एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपने न्यू स्टाइल स्वेटर लुक की तस्वीरें शेयर कीं, जिसे देखते ही फैंस ने कहा कि, सर्दी में भी आपने तो आग लगा दी है!

Updated On 2025-01-29 15:44:00 IST
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का हॉट लुक

Tripti Dimri Hot Look : बॉलीवुड की खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपने न्यू स्टाइल स्वेटर लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसे देखते ही फैंस ने कहा कि, सर्दी में भी आपने तो आग लगा दी है! वैसे तो तृप्ति हर बार अपनी शानदार एक्टिंग और ग्रेसफुल अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने ग्लैमरस और बोल्ड अवतार से इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।  

बता दें, तृप्ति की इन तस्वीरों पर फैंस के कमेंट्स की झड़ी लग गई। कोई उन्हें "गॉर्जियस" कह रहा है, तो कोई "हॉटनेस ओवरलोड" बता रहा है। एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि "सर्दी में भी आग लगा दी आपने!" तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया, "तृप्ति जी, आप हर लुक में परफेक्ट लगती हैं!"  

इसे भी पढ़े : Tripti Dimri: रणबीर कपूर के साथ दिए बोल्ड सीन, 'एनिमल' की रिलीज के बाद क्यों फूट-फूटकर रोईं तृप्ति डिमरी?

फैशन लवर्स के लिए परफेक्ट लुक 

अगर आप भी सर्दियों में स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो तृप्ति डिमरी का यह स्वेटर लुक जरूर ट्राई कर सकती हैं। यह न सिर्फ सिंपल और क्लासी है, बल्कि किसी भी जगह के लिए परफेक्ट रहेगा। तृप्ति डिमरी की हर अदा और हर लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। उनका न्यू स्टाइल स्वेटर लुक भी फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। चाहे एक्टिंग हो या फैशन एक्ट्रेस तृप्ति हर मामले में परफेक्शन की मिसाल हैं। उनकी ये तस्वीरें इस बात का जाहिर करती हैं कि वो आने वाले समय में बॉलीवुड की टॉप फैशन आइकन बनने वाली हैं!

तृप्ति का जलवा किस फिल्म से शुरू हुआ 

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने 'बुलबुल' और 'कला' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। हालांकि एनिमल के बाद से उन्हें काफी पसंद किया जाने लगा, उनकी मासूमियत के साथ-साथ उनका किरदार निभाने का अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है। आने वाले समय में तृप्ति कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Similar News