Thandel Review: दर्शकों को कैसी लगी नागा चैतन्य और साई पल्लवी की केमिस्ट्री? थंडेल का पहला रिव्यू जानें

Thandel Review: साउथ अभिनेता नागा चैतन्य और साई पल्लवी की मोस्ट अवेटेड फिल्म थंडेल सिनेमाघरों में लग चुकी है। यह फिल्म 7 फरवरी, यानी प्रपोज डे पर रिलीज हुई। फर्स्ट डे फर्स्ट देखने वाले दर्शकों ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-02-07 13:57:00 IST
कैसी लगी दर्शकों नागा चैतन्य-साई पल्लवी की केमिस्ट्री

Thandel Review: चंदू मोंडेटी के निर्देशन में बनी फिल्म थंडेल शुक्रवार 7 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। यह एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें नागा चैतन्य और साई पल्लवी ने मुख्य भूमिका अदा की है। फिल्म में नागा और साई पल्लवी की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि सोभिता धुलिपाला से शादी के बाद नागा चैतन्य की यह पहली फिल्म है।

फिल्म के रिलीज होते ही दर्शकों की प्रतिक्रिया भी सामने आनी शुरू हो गई है, जिसमें फिल्म की कहानी के साथ-साथ नागा और साई पल्लवी की जबरदस्त केमिस्ट्री की भी खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने फिल्म के लव सीन्स के बारे में कहा कि यह महज दृश्य नहीं हैं, ये भावनाएं है।

ये भी पढ़े- Sanam Teri Kasam Re-Release: 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज ने मचाया तहलका, एडवांस बुकिंग से की करोड़ों की कमाई

 

कैसी लगी नागा चैतन्य-साई पल्लवी की केमेस्ट्री
फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। फिल्म निर्माता और किरदारों ने फिल्म को बेहतरीन ढंग से पर्दे पर उतारा है, जिसकी दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा कि फिल्म में साई पल्लवी और नागा चैतन्य की केमिस्ट्री कमाल लग रही है। दूसरे यूजर ने फिल्म की अच्छी लव स्टोरी और इमोशंस की तारीफ की। वहीं अन्य दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म को देखकर शायद ही कोई अपने आंसू रोक सके।

ये भी पढ़े- Vidaamuyarchi BO Day 1: ओपनिंग डे पर अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' का तहलका, पहले दिन किया बंपर कलेक्शन

क्या है फिल्म की कहानी?
थंडेल एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो मछुआरों की कहानी पर आधारित है, जिसमें मछुआरे मछली पकड़ते हुए पाकिस्तान की सीमा में घुस जाते हैं। इसके बाद उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिल्म के किरदारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से पहले ही पर्दे पर धूम मचा दी। बता दें कि इस फिल्म में म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है, जिसकी दर्शक खूब सराहना कर रहे हैं।

Similar News