Nitin Chauhan Death: टीवी एक्टर नितिन चौहान का 35 की उम्र में निधन, को-स्टार ने सुसाइड का दावा किया

Nitin Chauhan Death: 'स्प्लिट्सविला 5' फेम एक्टर नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में अचानक निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्टर की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Updated On 2024-11-08 12:39:00 IST
एक्टर नितिन चौहान का 35 की उम्र में निधन

Tv Actor Nitin Chauhan Death: टेलीविजन इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर आई है। रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला', 'क्राइम पेट्रोल' और सब टीवी के शो 'तेरा यार हूं मैं' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके एक्टर नितिन चौहान की मौत हो गई है। महज 35 साल की उम्र में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 नवंबर को नितिन का निधन हुआ है।

उनके को-स्टार्स ने एक्टर के निधन की पुष्टि की है। साथ ही एक को-स्टार ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया है जिससे उनके सुसाइड करने के कयास लग रहे हैं। हालांकि अब तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

को-स्टार ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
नितिन चौहान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहनेवाले थे और बीते कई सालों से अपने एक्टिंग करियर के लिए मुंबई में रह रहे थे। उनके निधन पर टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें नितिन संग एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- "रेस्ट इन पीस,  माई डियर, मैं वास्तव में ये जानकर हैरान और दुखी हूं। काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती... काश तुम अपने शरीर की तरह मेंटली भी उतने ही मजबूत होते।" 

Vibhuti Thakur Instagram Story

विभूति के इस पोस्टके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्टर नितिन ने सुसाइड की होगी। नितिन के एक करीबी दोस्त ने भी उनके आत्महत्या का दावा किया है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा एक्टर सुदीप साहिर ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए नितिन के लिए RIP लिखा है।

 

नितिन चौहान के शोज़
नितिन चौहान के इंस्टाग्राम बयो के मुताबिक, वह स्पोर्ट्स में बहुत रुचि रखते थ, इसके अलावा उनके पोस्ट में जिम एक्टिविटीज के भी कई पोस्ट हैं। वह  रियलिटी शो दादागिरी 2 के विनर रहे थे। उन्हें एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 5 में देखा गया था जो शो के रनर-अप थे। इसके अलावा वह क्राइम पेट्रोल, फ्रैंड्स कंडीशन अप्लाई, सावधान इंडिया और आखिरी बार तेरा यार हूं मैं शो में देखा गया था। 
 

Similar News