Sonam Kapoor Bold Look : फैशन क्वीन के ग्रीन गाउन ने मचाया तहलका, देखिए ये हॉट अवतार

Sonam Kapoor Bold Look : फैशन क्वीन सोनम कपूर इन दिनों हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। उनका ये हसीन अवतार देख फैंस की नजरें हट नहीं पा रही है।

Updated On 2024-12-01 20:20:00 IST
एक्ट्रेस सोनम कपूर का हॉट लुक

Sonam Kapoor Bold Look : फैशन क्वीन सोनम कपूर इन दिनों हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। उनका ये हसीन अवतार देख फैंस की नजरें हट नहीं पा रही है। क्योंकि इस ग्रीन गाउन के स्ट्रैपलेस डिजाइन और स्वीटहार्ट नेकलाइन ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। गाउन के पीछे के डिजाइन की चर्चा की जाए तो ये डिजाइन साधारण ड्रामेटिक फ्लेयर और क्लोही पैटर्न के साथ बना हुआ था। गाउन की हेमलाइन भी बहुत हद तक देखने के लायक थी। 

बता दें, जितना उनका गाउन चमकीला था, उतना ही मेकअप लुक भी ग्लैमरस था। आईशैडो, काजल की एक परफेक्ट रेखा, मस्कारा से सजी पलकों, गुलाबी गालों, चमकदार हाइलाइटर और हल्के चमकीले गुलाबी लिपस्टिक की खूबसूरत छाया ने उनके लुक को और निखार दिया। उनकी लंबी, घनी ज़ुल्फों को हल्की लहरों में स्टाइल किया गया था और बीच से मांग देखने को मिल रही थी। इस तरह उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह से निखारते हुए परफेक्ट अंदाज में पूरा किया। 

इसे भी पढ़े: Revelations: कैंसर से नहीं हुई कृष्ण कुमार की बेटी तिशा की मौत! मां का दावा, काला जादू ने छीनी जान? जानें

हॉटनेस की हो रही तारीफ 

डाइट सब्या ने सोशल मीडिया पर सोनम कपूर की तस्वीर पोस्ट की और उनकी हॉटनेस की तारीफ करते हुए कुछ शब्द लिखे। उनका यह शानदार और क्लासी लुक उनकी फैशन डिजाइनर रिया कपूर ने तैयार किया है। तस्वीर में सोनम बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज दे रही हैं, जो अब फैशन की दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है। उनके हॉट गाउन की खासियत ऑफ-शोल्डर नेकलाइन, स्कल्पटेड कॉर्सेट बॉडी और ड्रामेटिक फ्लेयर्ड हैमलाइन है, जो उनके फिगर को खूबसूरती से उभार रही है। इस लुक में सोनम किसी खूबसूरत परी की तरह लग रही हैं। 

क्लासी पोज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं 

सोनम कपूर अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं और इस बार फिर उन्होंने अपने क्लासी पोज और शानदार आउटफिट से यह साबित कर दिया कि वह फैशन की दुनिया की क्वीन क्यों हैं। अपने लेटेस्ट लुक में सोनम ने सोशल मीडिया पर अपने ग्रीन गाउन के जरिए हॉटनेस और हाई फैशन का परफेक्ट मेल दिखाया है। 

Similar News