Samantha Ruth Prabhu: एक्टर नहीं, इस निर्देशक को डेट कर रही हैं सामंथा, सोशल मीडिया पोस्ट ने खोला राज
Samantha Ruth Prabhu: बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु और 'सिटाडेल: हनी बनी' के निर्देशक राज निदिमोरू के अफेयर की अफवाहें सुर्खियों में हैं। लेकिन अब सामंथा की एक पोस्ट ने इन अफवाहों को और तेज कर दिया है।
Samantha Ruth Prabhu: साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसने निर्देशक राज निदिमोरु के साथ उनके अफेयर की अफवाहों को और भी तेज कर दिया है। बता दें कि अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म के चलते चर्चा में बनी हुई हैं।
दरअसल, हाल ही में सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शुभम’ की कुछ BTS तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में निर्देशक राज निदिमोरु के साथ उनकी नज़दीकियां नजर आ रही हैं। तस्वीरों में दोनों के बीच की बॉंडिंग ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। सामंथा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- यह एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन नई शुरुआत के लिए हम यहां हैं। इसके बाद उन्होंने फिल्म की रिलीज़ डेट की जानकारी देते हुए लिखा, "सुभम 9 मई को रिलीज़ होगी।"
कौन हैं राज निदिमोरु?
राज निदिमोरु, राज एंड डीके की मशहूर डायरेक्टर जोड़ी का हिस्सा हैं। वह ‘द फैमिली मैन’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ जैसी सफल वेब सीरीज के निर्देशक भी रह चुके हैं, जिनमें सामंथा अहम भूमिकाओं में नजर आई थीं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच की दोस्ती पहले काम के दौरान शुरू हुई और अब दोनों अपकमिंग फिल्म ‘शुभम’ में एक साथ नजर आएंगे।
इतना ही नहीं, दोनों हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स पिकलबॉल टीम के लॉन्च पर भी एक साथ नजर आए थे। इन सभी बातों से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सामंथा और राज एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आपको बता दें कि राज निदिमोरु एक बेटी के पिता हैं।
पांच साल पहले हुआ था नागा चैतन्य से तलाक
सामंथा ने साल 2017 में अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद सामंथा ने अपनी जिंदगी में काफी मुश्किल दौर देखा, लेकिन अब वह फिर से आगे बढ़ती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- पुंछ गोलीबारी पर भड़कीं फातिमा सना शेख: बोली- "मासूमों को निशाना बनाना कायरता है"
हालांकि सामंथा और राज निदिमोरु ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट और साथ में देखे जाने के बाद उनके अफेयर की चर्चा तेज हो गई है।
(काजल सोम)