Aashika Bhatia Father Death: सलमान खान की एक्ट्रेस के पिता का निधन, सोशल मीडिया पर बोलीं- 'पापा मुझे माफ करना'
Aashika Bhatia Father Death: टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आशिका भाटिया के पिता का निधन हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिता के निधन की जानकारी दी है। आशिका सलमान खान के साथ एक फिल्म में नजर आ चुकी हैं।
Actress Aashika Bhatia Father Death: टीवी एक्ट्रेस और फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आशिका भाटिया के पिता राकेश भटिया का निधन हो गया है। उनका निधन 25 नवंबर को हुआ। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता के निधन की जानकारी दी है। उनकी मौत कैसे हुई फिलहाल इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
एक्ट्रेस ने पिता के साथ तस्वीर शेयर की
आशिका ने सलमान खान के साथ फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में उनकी बहन का रोल निभाया था। इसके अलावा वह सोशल मीडिया स्टार भी हैं। आशिका को 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' में भी देखा गया था। एक्ट्रेस ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता के निधन की जानकारी देते हुए एक तस्वीर शेयर की। फोटो में वह काफी छोटी उम्र की नजर आ रही हैं और पिता के साथ कार में बैठकर सेल्फी के लिए पोज दो रही हैं।
उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा- 'मुझे माफ करना, लव यू पापा, RIP।' जानकारी के मुताबिक, राकेश भाटिया एक बिजनेसमैन थे। आशिका जब छोटी थीं तभी उनके पैरेंट्स ने तलाक ले लिया था। उनकी मां मीनू भाटिया और राकेश भाटिया अलग-अलग रहते थे। अब उनके पिता के निधन पर एक्ट्रेस के फैंस को दोस्त सांत्वना दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान के सामने अशनीर ग्रोवर के छूटे पसीने, अब सोशल मीडिया पर बोले 'शो को अच्छी TRP मिली होगी'
आशइका भाटिया ने टीवी शोज़ में किया काम
आशिका भाटिया सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ती हुई इंफ्लूएंसर रह चुकी हैं। कई बार उन्हें मोटापे के चलते फैट-बॉडी शेमिंग का शइकार भी होना पड़ा। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी जिससे उन्हें खुब सुर्खियां मिली थीं। फिल्म प्रेम रतन धन पायो के अलावा आशिका भाटिया कई टीवी शोज़ में नजर आ चुकी हैं। 2009 में आई टीवी शो मीरा में आशिका बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं जो उनका डेब्यू शो था।