एंटीलिया में राधिका मर्चेंट ने मनाया अपना ग्रैंड बर्थडे: ओरी-जान्हवी समेत सितारे हुए शामिल, देखें फोटो और वीडियो

राधिका मर्चेंट ने (16 अक्टबूर) को एंटीलिया में शादी के बाद परिवार संग अपना पहला बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस ग्रैंड पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Updated On 2024-10-18 11:49:00 IST
एंटीलिया में राधिका मर्चेंट ने मनाया अपना ग्रैंड बर्थडे: ओरी-जान्हवी समेत सितारे हुए शामिल, देखें फोटो और वीडियो

Radhika Merchant Birthday: देश और एशिया के सबसे बड़े उद्योग पति मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बीच अनंत अंबानी ने 16 अक्टूबर को अपनी पत्नी राधिका मर्चेंट के लिए एंटीलिया में बर्थडे की एक शानदार पार्टी रखी। जिसमें  बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों शामिल हुई।

वहीं इस ग्रैंड पार्टी में अनन्या पांडे, सुहाना खान, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर जैसे सितारों ने दोस्तों और परिवार के साथ शिरकत की। साथ ही आर्यन खान, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी भी नजर आए। ऐसे में अब सेलिब्रेशन का वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Radhika Merchant birthday Bash

शादी के बाद राधिका मर्चेंट ने मनाया पहला बर्थडे
दरअसल, सामने आए इस वीडियो में राधिका मर्चेंट एंटीलिया में शादी के बाद का अपना पहला बर्थडे मना रही है। वहीं इस वीडियो में राधिका व्हाइट बैकलेस टॉप के साथ रेड स्कर्ट पहने हुई दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सिंपल सी एक पोनी बना रखी है और उनका नो मेकअप लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। हालांकि, वीडियो में राधिका पहले केक काटती हैं और फिर एक-एक कर सबको खिलाती हुई नजर आईं। 

वीडियो देख यूजर्स ने आकाश को बताया जेंटलमैन
वहीं वीडियो में राधिका केक काट कर सबसे पहले अपने पति अनंत को खिलाती हैं। इसके बाद अपने ससुर मुकेश अंबानी को। वहीं जब जेठ यानी आकाश अंबानी को केक खिलाने जाती है, तो वो खाने मना से कर देते हैं, क्योंकि आकाश राधिका से बोलते हैं कि पहले बा यानी दादी को केक खिलाएं। फिर राधिका आकाश की बात मानकर बा को खिलाने जाती है। ऐसे में अब वीडियो के सामने आने के बाद लोग आकाश की खूब तारीफ कर रहे हैं। साथ ही यूजर्स आकाश को जेंटलमैन बता रहे हैं। 

Similar News