Salim Akhtar Death: दिग्गज प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन; आमिर, बॉबी देओल जैसे स्टार्स संग दीं हिट फिल्में

Salim Akhtar Death: 90 के दशक के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन हो गया। वह 82 साल के थे। उन्होंने रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया को बॉलीवुड में लॉन्च किया था।

Updated On 2025-04-09 13:59:00 IST
दिग्गज प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का 82 की उम्र में निधन हो गया।

Salim Akhtar Death: फिल्म इंडस्ट्री में दिग्गज प्रोड्यूसर सलीम अख्तर के निधन से मातम परस गया है। अभिनेत्री रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया जैसी एक्ट्रेस को लॉन्च कर चुके फिल्म प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का 8 अप्रैल को निधन हो गया। वह 82 साल के थे। मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में वह एडमिट थे। हालांकि उनकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अंतिम समय में वह अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलीम अख्तर को अंतिम विदाई 9 अप्रैल को दी जाएगी। दोपहर 1.30 बजे उन्हें कब्रिस्तान ले जाया जाएगा। सलीम अख्तर के निधन से उनका परिवार टूट गया है। वह अपने पीछे पत्नी शमा अख्तर और बेटे समद अख्तर को छोड़ गए हैं।

90 के दशक में दीं हिट फिल्म्स
सलीम अख्तर 1980 से 190 के दशक के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर रहे थे। उन्होंने'कयामत', 'लोहा', 'बंटवारा', 'चोरों की बरात', 'फूल और अंगारे', 'बाजी', 'इज्जत' और 'बादल' जैसी तमाम फिल्मों का निर्माण किया था। 1997 में फिल्म  'राजा की आएगी बारात' से सलीम अख्तर ने अभिनेत्री रानी मुखर्जी को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था। इसके अलावा वह आमिर खान, बॉबी देओल और शत्रुघ्न सिन्हा, मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों के साथ भी काम कर चुके हैं। 2005 में उन्होंने तमन्ना भाटिया को फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से लॉन्च किया था। 
 

Similar News