Oscars 2024: 'ओपेनहाइमर' ने 7 अवॉर्ड्स के साथ मारी बाज़ी, Cillian Murphy बने बेस्ट एक्टर, क्रिस्टोफर नोलन बेस्ट डायरेक्टर, देखें Winners लिस्ट

इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 में फिल्म 'ओपेनहाइमर' की खूब धूम रही। 'ओपेनहाइमर' ने बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड के साथ कुल 7 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया। जानिए विनर्स की पूरी लिस्ट...

Updated On 2024-03-11 12:41:00 IST
Oscar Awards 2024

Oscar Awards 2024: 96वें अकादमी पुरस्कार का आगाज़ हो गया है। आज 11 मार्च को अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इंटरनेशनल सेलेब्स ने समारोह में शिरकत कर चार चांद लगा दिए। इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स में 2023 में आई फिल्म 'ओपेनहाइमर' की धूम रही। फिल्म ने 7 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

'ओपेनहाइमर' ने मारी बाज़ी
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 की मेजबानी जिमी किमेल ने की। इस दौरान समारोह में 23 कैटेगरी में पुरस्कार दिए गए। इस बार ऑस्कर नॉमिनेशन में सबसे ज्यादा जलवे 'ओपेनहाइमर' के रहे। फिल्म को कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया जिसमें से 7 अवॉर्ड्स फिल्म ने अपने नाम किए। सेरेमनी में 'ओपेनहाइमर' (2023) को बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया। तो वहीं फिल्म के एक्टर किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर और क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। 

ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'बार्बी', 'पुअर थिंग्स' और 'द ज़ोन ऑफ इंटरेस्ट' जैसी फिल्मों को भी कई अवॉर्ड मिले। इसके अलावा कई स्टार्स ने अलग-अलग केटेगरीज़ में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किए हैं। चलिए आपको दिखाते हैं विजेताओं की पूरी लिस्ट...

बेस्ट पिक्चर- ओपेनहाइमर

बेस्ट एक्टर - किलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)

बेस्ट एक्ट्रेस- एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)

बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - 'ओपेनहाइमर'

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- ओपेनहाइमर

बेस्ट ओरिजनल स्कोर- लुडविग गोरानसन(ओपेनहाइमर)

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- व्हाट वाज आई मेड फॉर (बार्बी) बिली एलिश और फिनीस ओ'कोनेल 

बेस्ट साउंड- द ज़ोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म- 20 डेज इन मेरियुपोल

बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द लास्ट रिपेयर शॉप

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- द बॉय एंड द हेरॉन

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पुअर थिंग्स

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- पुअर थिंग्स

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- गॉडज़िला माइनस वन

Similar News