Odela 2 Teaser Out: तमन्ना भाटिया ने महाकुंभ में रिलीज़ किया 'ओडेला 2' का टीज़र, एक्ट्रेस का दिखा रोद्र रुप

Odela 2 Teaser Out: तमन्ना भाटिया की फिल्म 'ओडेला 2' का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म का टीजर महाकुंभ के मंच पर लॉन्च किया गया, जिसमें तमन्ना का रोद्र रूप देखने को मिला। 

By :  Desk
Updated On 2025-02-22 17:07:00 IST
महाकुंभ में लॉन्च हुआ 'ओडेला 2' का टीज़र

Odela 2 Teaser Out: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म 'ओडेला 2' का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म का टीजर महाकुंभ के मंच पर लॉन्च किया गया, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, तमन्ना का खौफनाक किरदार देखकर हर कोई हैरान रह गया। अशोक तेजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तमन्ना अहम भूमिका में नजर आ रही हैं।

Full View

तमन्ना ने किया इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट 
तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फिल्म के टीजर रिलीज होने की जानकारी दी। पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- जब शैतान वापस आता है, तब दैवीय शक्ति अपनी भूमि और अपनी विरासत की रक्षा के लिए आगे आती है। आगे उन्होंने टीजर का लिंक शेयर कर लिखा कि 'ओडेला 2' का टीज़र अब जारी हो चुका है। 'ओडेला 2' जल्द ही देशभर के सिनेमाघरों में दिखाई देगी।

क्या है फिल्म की कहानी?  
यह फिल्म डायरेक्टर संपत नंदी की साल 2022 में आई फिल्म ओडेला रेलवे स्टेशन की फ्रैंचाइज है। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया नागा साधू के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म की कहानी एक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दिखाया गया है कि गांव के रक्षक ओडेला मल्लन्ना स्वामी हमेशा अपने गांव को बुरी ताकतों से बचाते हैं।

ये भी पढ़ें- Watch: सेल्फी के बहाने जबरदस्ती किया kiss! पूनम पांडे का वीडियो देख लोग बोले- पब्लिसिटी के लिए कुछ भी

बता दें कि इस फिल्म का संगीत अजनीश लोकनाथ ने तैयार किया है। वहीं, इस फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा मुरली शर्मा और वशिष्ठ एन सिम्हा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

Similar News