Kristen Stewart wedding: क्रिस्टन स्टीवर्ट गर्लफ्रेंड डायलन मेयर संग रचाई शादी, तस्वीरें वायरल

Kristen Stewart wedding: हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट अपनी गर्लफ्रेंड डायलन मेयर के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-04-21 11:17:00 IST
क्रिस्टन स्टीवर्ट ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी

Kristen Stewart wedding: हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट और लेखिका डायलन मेयर ने आखिरकार 6 साल के लंबे रिश्ते के बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने लॉस एंजेलिस में एक निजी समारोह में एक-दूसरे के साथ शादी की कसमें लीं। बता दें कि यह समारोह उनके घर पर हुआ, जहां उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 अप्रैल की ईस्टर संडे के मौके पर क्रिस्टन और डायलन ने अपने घर में शादी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

खास बात यह है कि कपल ने पारंपरिक शादी की पोशाकों से हटकर अपनी व्यक्तिगत स्टाइल को चुना। क्रिस्टन ने मैचिंग टू-पीस पहना, जो उनके कूल और कॉन्फिडेंट अंदाज़ को दिखाता था। वहीं डायलन ने एक गोल्डन स्कर्ट के साथ सफेद पारदर्शी टॉप पहना, जो उनकी क्रिएटिव और बेबाक पर्सनालिटी को दर्शाता था। बता दें कि शादी के इस समारोह में अभिनेत्री एशले बेन्सन और उनके पति ब्रैंडन डेविस जैसी जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुईं।

Kristen Stewart & Dylan Meyer

क्रिस्टन और डायलन की प्रेम कहानी
क्रिस्टन और डायलन की पहली मुलाकात सालों पहले एक फिल्म के सेट पर हुई थी। हालांकि, दोनों दोबारा एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में मिले और वहीं से उनके रिश्ते की दोबारा शुरुआत हुई। अगस्त 2019 में दोनों को एक साथ देखा जाने लगा, और अक्टूबर 2019 में उन्होंने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया।

Kristen Stewart & Dylan Meyer

ये भी पढ़ें- Evaarah: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बेटी का नाम रखा 'इवारा', हिंदी में क्या है इसका मतलब? जानिए

2021 में, क्रिस्टन ने एक शो के दौरान इस बात का खुलासा किया कि डायलन ने उन्हें प्रपोज़ किया था। मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा, "पता नहीं था कि हम दोनों में से कौन प्रपोज़ करेगा। जैसे दो लड़कियों के रिश्ते में वो पारंपरिक जेंडर रोल्स नहीं होते। लेकिन मैं चाहती थी कि कोई मुझे प्रपोज़ करे… और डायलन ने अचानक से एक प्यारा सा मोमेंट बना दिया।"

बता दें कि शादी को लेकर अभी तक कपल और उनकी टीम की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। 

(काजल सोम) 

Similar News