BAN: हनिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर... भारत में बैन हुए कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट
भारत में मशहूर पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम बैन हो गए हैं। इसमें हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर जैसे नाम शामिल हैं। पहलगाम आतंकी हमले के पाक कलाकारों के प्रति तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
Pakistani Actors Instagram Ban: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने बैसरन घास के मैदान पर 26 पर्यटकों को निशाना बनाकर क्रूर हमला किया। इस घटना से देशभर में रोष है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस घटना के चलते जनता की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच पाकिस्तानी स्टार्स के विरोध में तमाम लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं। इसका एक नतीजा देखने को मिला है जब भारत में मशहूर पाक कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए।
कई पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम भारत में बैन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन हो गए हैं। इसके कारण इन सेलेब्स के फॉलोअर्स में भारी गिरावट आई क्योंकि भारत में भी इनके प्रशंसक बड़ी तादाद में हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में नजर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान मौजूद हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में नहीं देखा जा सकता है। माहिरा खान के 10.9 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं।
हानिया आमिर भारत में मशहूर
वहीं हानिया आमिर जो भारत में बेहद लोकप्रिय हैं, उनका अकाउंट भी सस्पेंड हो गया है। हानिया के इंस्टाग्राम पर 13.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह जल्द ही एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी फिल्म सरदारजी 3 से डेब्यू करने वाली थीं। मेरे ब्रदर की दुल्हन, डीयर जिंदगी, किल दिल और चश्मे बद्दूर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके पाकिस्तानी अभिनेता और सिंगर अली जफर का इंस्टा अकाउंट भी भारत में बैन हो गया है।
आतिफ असलम, फवाद खान के अकाउंट नहीं हुए बैन
इस लिस्ट में सजल अली, इकरा अजीज, इमरान अब्बास और सारा खान जैसे सितारों के नाम भी शामिल हैं जो पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं। हालांकि अब तक फवाद खान, आतिफ असलम, मावरा होकैन, राहत फतेह अली खान जैसे पाक सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट अब भी भारत में देखे जा सकते हैं।
बता दें, हाल ही में फवाद खान की अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' पर भी लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली जिसके बाद इसकी रिलीज पर भारत में रोक लग गई है। ये फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी।