Suhana Khan Simple Look : सादगी में छुपा ग्लैमर, सुहाना सफेद टैंक टॉप और डेनिम जींस में आईं नजर

सुहाना खान को स्पॉट किया गया, जहां वह एक कैज़ुअल, लेकिन बेहद स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं। उनका यह लुक किसी भी सिटी ट्रिप के लिए परफेक्ट था।

Updated On 2024-09-19 23:26:00 IST
एक्ट्रेस सुहाना खान

Suhana Khan Simple Look : सुहाना खान को स्पॉट किया गया, जहां वह एक कैज़ुअल, लेकिन बेहद स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं। उनका यह लुक किसी भी सिटी ट्रिप के लिए परफेक्ट था। सुहाना का सादगी और स्टाइल का यह अनूठा मेल हर किसी का ध्यान खींच रहा था। सुहाना खान ने एक सफेद क्रिस्प टैंक टॉप पहना था, जो स्लीवलेस और राउंड नेकलाइन के साथ बेहद साफ-सुथरा और फॉर्मल था। इसे उन्होंने क्लासिक डेनिम जींस के साथ पेयर किया, जो इस लुक को कूल और कैज़ुअल बना रहा था। 

खास बात यह थी कि, उनका टैंक टॉप, वाइड-लेग डेनिम जींस में खूबसूरती से टक किया हुआ था, जिससे उनकी स्लिम फिगर उभर कर सामने आ रही थी। जींस का हाई-वेस्ट फिट उनके इस लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा था।

बता दें, सुहाना खान ने अपने इस कैज़ुअल आउटफिट को कुछ सिम्पल लेकिन एलिगेंट एक्सेसरीज़ के साथ कंप्लीट किया। उन्होंने एक शाइनी रिस्टवॉच और गोल्डन हूप इयररिंग्स पहने थे, जो उनके लुक में एक क्लासिक टच जोड़ रहे थे। 

नेचुरल मेकअप और हेयरस्टाइल

सुहाना खान का मेकअप भी उनके लुक की तरह ही सिम्पल और मिनिमल था। उन्होंने अपने होठों के लिए पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक का चयन किया, जिससे उनके होंठ एक फ्रेश और ब्राइट लुक दे रहे थे। उनके गालों पर हल्का सा टिंटेड ब्लश भी नजर आ रहा था, जो उनके चेहरे को नेचुरल ग्लो दे रहा था।

उनका आई-मेकअप भी बेहद सिंपल था, जिससे उनकी नैचुरल खूबसूरती और भी निखर कर सामने आ रही थी। उनके बालों की बात करें तो, सुहाना ने अपने बालों को ढीले, वेवी स्टाइल में खुला रखा था, जो उनके चेहरे को बेहद खूबसूरती से फ्रेम कर रहा था। 

Similar News